Weather Forecast: बर्फबारी ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, अब दिल्ली सहित यहां होगी मूसलाधार बारिश – Times Bull


नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों की कंपकंपी बंधी हुई है। बीते दिन हुई बूंदबांदी ने मौसम को फिर शुष्क बना दिया, जिसके बाद धूप तो निकली, लेकिन सर्द हवा ने जीना मुहाल कर दिया।

उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में लगातार बारिश होने से सर्दी का सितम कहर ढा रहा है, जिससे कई जगह तो माइनस में तापमान दर्ज किया जा रहा है। हिमालयन हिस्सों तो नाले भी बर्फ में जम गए हैं। दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में देर रात गरज के साथ बारिश देखने को मिली। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर व पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बादलों ने डेरा डाल रखा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

  • जानिए यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्लि में फिर सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बीते पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई राज्यों में धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 29 और 30 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी कर दी गई है है।

इसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप फिर देखने को मिल सकता है। वहीं, इसके अलावा राजधानी समेत मैदानी हिस्सों में भी इन दोनों दिन हल्की बारिश या फिर बादल छाए रहने की उम्मीद है। देशकी राजधानी राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: घर बैठकर EPFO सुविधाओं का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी

Aadhar को लेकर जारी हुआ आदेश, इस्तेमाल से पहले जानें अहम बात

  • जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि जब शून्य से 50 के बीच एक्यूआई होता है तो अच्छा माना समझा जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ समझा जाता है।

आईएमडी के वैज्ञानिक महेश पालवत के मुताबिक, अगले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर में भी ठंड का सितम जारी है. इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

जानकारी के लिए बता दें कि आईएमडी ने अगले तीन से चार दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मावठ का दौर भी हावी रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप बना रहने की संभावना जताई है। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी देखने को मिल सकती है।

वर्तमान समय में उत्तर भारत के पहाड़ों में सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हिमालय की ओर से आने वाली सर्दी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान में आगामी दिनों में देखने को मिल सकती है।



Source link