Weather Forecast: चढ़ते तापमान के बीच आसमान में गरजेंडे बादल, अब इन राज्यों में होगी गरज के साथ तेज बारिश – Times Bull


नई दिल्लीः फरवरी का महीना चल रहा है, जिसमें अब तापमान में थोड़ी वृद्धि दिखने लगी है। तापमान बढ़ने से अब सर्दी विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिसके बाद मौसम में काफी गर्मी हो जाएगी। दूसरी ओर पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी का सितम जारी रही है, जिससे ठंड का स्तर भी जस का तस बना हुआ है।

स्थिति इतनी भयंकर है कि हिमालयन इलाकों में तापमान माइनस में होने से कई नाले और झील बर्फ में तब्दील हो गए हैं, जिससे हर कोई ठिठुर रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ का मजा लेने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे तापमान काफी बढ़ गया। बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं धूप का आनंद लेने के लिए पार्कों में बैठे नजर आए। वहीं, दिलली की आबोहवा में भी सुधार होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः सरसों तेल के दाम में चमत्कारिक गिरावट, खरीदारी को उमड़ी लोगों की भीड़, जानें 1 लीटर का रेट

BSNL के इन प्लान के आगे Jio-Airtel भी फेल! सस्ते दामों में मिल रही बार-बार रिचार्ज कराने से फुर्सत

  • यहां होगी तेज बारिश

आईएमडी के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात के कई स्थानों पर बर्फबारी की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा असम और सिक्किम में भी बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

वहीं, इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक दर्ज किए जाने की उम्मीद है। इससे लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिलने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 12 डिग्री सेल्सियस, जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

वहीं, पटियाला, पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.7 डिग्री सेल्सियस, 13.1 डिग्री सेल्सियस, 12.2 डिग्री सेल्सियस और आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जा ने की उम्मीद लगाई जा रही है। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक, 11.1 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है।

  • इन राज्यों में होगी झमाझमा बारिश

आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में आज यानि 6 फरवरी को बारिश या बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिला है। आईएमडी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज और कल बारिश का स्तर दर्ज किया जा सकता है।

स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में मौसम का मिजाज अब तेजी से रंग बदलता जा रहा हैं। कहीं लोगों को पसीना तो कहीं सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है।



Source link