यूक्रेन युद्ध के बाद से निशाने पर आए व्लादिमिर पुतिन क्या रूस के राष्ट्रपति पद से हटाए जा सकते हैं, 5-प्वाइंट में जानिए कितनी है संभावना


नई दिल्ली. यूक्रेन के खिलाफ जंग (War against Ukraine) छेड़ने और उसमें 1 महीने बाद भी कामयाबी न मिलने से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) चौतरफा दबाव में हैं. अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस के खिलाफ आक्रामक आर्थिक युद्ध (Economic War) छेड़ रखा है. आर्थिक प्रतिबंधों (Economic sanctions) की शक्ल में. जबकि देश के भीतर भी पुतिन के खिलाफ असंतोष की आवाजें उठने लगीं हैं. यहां तक उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाए जाने की बातें तक होने लगी हैं. इसीलिए यह सवाल उठता है कि आखिर इस तरह की बातों में कितना वजन है? और क्या संभावनाएं बन सकती हैं? इसे 5-प्वाइंट (5-Points Analysis) में समझने की कोशिश करते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से शुरू हुई अटकलें 

व्लादिमिर पुतिन को रूस के राष्ट्रपति (Russian President Vladimir Putin) पद से हटाए जाने की अटकलें उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन (US President Joe Biden) के एक हालिया बयान के बाद शुरू हुई हैं. जो बाइडेन अभी दो दिन पहले ही रूस के पड़ोसी देश पोलैंड की यात्रा पर थे. यहां उन्होंने राजधानी वारसा में रूस की आम जनता को सुनाते हुए कहा, ‘आप, रूस के लोगों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन भगवान के लिए यह आदमी (Putin) अब सत्ता में रह सकता है.’ हालांकि इस बयान के तुरंत बाद ही जब मीडिया के प्रतिनिधियों ने जो बाइडेन से सवाल किया कि क्या वे रूस में सत्ता-परिवर्तन के प्रयास करने वाले हैं? तब उन्होंने इसका जवाब ‘नहीं’ में दिया. उधर, अमेरिका से राष्ट्रपति कार्यालय ने भी सफाई जारी कि बाइडेन के कहने का मतलब सिर्फ इतना था कि पुतिन को उनकी शक्तियों के दुरुपयोग की इजाजत नहीं दी जा सकती. उन्हें अपने किसी पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती.    

लेकिन अटकलें चल पड़ीं क्योंकि….

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |



Source link