जब भी कोई अपने काम को किसी खास मौके पर रोज़ से अलग और हमेशा से जुदा अंदाज में पेश करता है तो वो लोगों का ध्यान खींचने में जरूर कामयाब हो जाता है. और जब लोगों को जो सुनने की आदत ना हो जैसी आवाज कानों में पड़े तो हैरानी होना भी लाजिमी हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ हवाई यात्रा के दौरान उन पैसेंजर्स के साथ, जिनके कानों तक आने वाली अनाउंसमेंट की आवाज अंग्रेजी से हटकर हिंदी में आयी वो भी शायराना अंदाज में. फिर तो सभी चुपचाप से पूरी अनाउंसमेंट सुनने में मशगूल हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद जबरदस्त वायरल हो रहा है.
ट्विटर के Sadaf Afreen صدف पर स्पाइसजेट फ्लाइट के अंदर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पायलट ने शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट कर लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान पायलट की शुद्ध हिंदी ने लोगों को खूब प्रभावित भी किया. नए साल के स्वागत में पायलट का ये अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. वीडिओ को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
नए साल में पायलट ने की नए अंदाज में अनाउंसमेंट
वाकया स्पाइस जेट की एक फ्लाइट का है जब उड़ान से पहले पायलट ने रूटीन अनाउन्समेंट शुरू की लेकिन उसका अंदाज रूटीन से बेहद अलग था. उसकी जबान पर ना तो इंग्लिश थी ना ही रटा रटाया नियम कायदा. बल्कि पायलट बड़े निराले अंदाज में दिखाई दिया पहला तो ये वो पूरी अनाउंसमेंट शुद्ध हिंदी में कर रहा था वह भी शायरी के अंदाज में जिसे सुनकर लोग हंस हंसकर लोटपोट हो रहे थे लेकिन उसके इस अंदाज ने लोगों का दिल भी जीत लिया क्योंकि उसका ये अंदाज बेहद प्रभावी रहा. रूटीन से हटकर अनाउंसमेंट करने के बावजूद पायलट की जबान ना तो कहीं लड़खड़ाई ना ही वो कहीं हड़बड़ाया बल्कि बेहद विनम्र और आराम लहज़े में जानकारी भरी घोषणा करता रहा.
अगर पायलट करेंगे ऐसा ऐलान
तो हर सफ़र बनेगा आसान!वीडियो देखें
इस वीडियो से प्यार हो जाएगा!
❤#NewYearhttps://t.co/pEQdWUD9FE pic.twitter.com/5bs87KoZKb
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) December 31, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Flight Pilot, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 10:45 IST