कोरोना महामारी अब भले ही अपने आखिरी पड़ाव पर हो मगर कुछ देशों से अभी भी चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ जाती हैं. लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और उनके अंदर खौफ अभी भी नजर आ रहा है. हाल ही में चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मेट्रो ट्रेन के अंदर बैठी है. उसने खुद को प्लास्टिक की बड़ी थैली (Woman wrapped in plastic bag) से ढका हुआ है. इस वीडियो को लोग कोविड (Covid-19) से जोड़कर देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो वायरल हो रहा है जो चीन की एक मेट्रो (Chinese woman in metro video) का है. चीन में कोरोना महामरा से सबसे ज्यादा तांडव मचाया था और जानकारों ने दावा किया था कि वहीं से वायरल दुनिया में फैला, हालांकि, इस बात नहीं हो सकी है. चीन में कई बार वायरस फैला और अभी भी वुहान जैसे शहरों से खबरें आ रही हैं कि फिर से वायरल फैल रहा है और लॉकडाउन लगा दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की 4 नवंबर की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है क्योंकि वहां केस अभी भी आ रहे हैं.
Woman in China covers herself in a plastic bag to eat a banana on a train. pic.twitter.com/vyguxVBZco
— Spiritonajourney (@LawsofLORE) November 4, 2022
मेट्रो के अंदर खुद को प्लास्टिक की थैली से ढकी दिखी महिला
इस खतरे के बीच ऐसा वीडियो वायरल होना हैरानी की बात है. वीडियो में एक महिला मेट्रो ट्रेन में बैठी दिख रही है जिसमें कई यात्री बैठे हैं. महिला ने खुद को एक बड़ी प्लास्टिक की थैली से ढका हुआ है. कुछ ही पल बाद वो एक केला (Chinese woman eating banana in metro video) निकालती है और उसी थैली के अंदर खाने लगती है. आसपास बैठे लोग उसपर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. हालांकि, डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वैंग नाम के शख्स का ध्यान इस दृश्य पर गया और उन्होंने महिला का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
लोगों ने की महिला की हरकत पर टिप्पणी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने असल-अलग राय रखी. किसी ने कहा कि महिला ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि मेट्रो के अंदर कुछ भी खाना मना है तो वो छुपकर खाना चाहती थी. वहीं कुछ लोगों ने ये कहा कि महिला के खून में शुगर की मात्रा कम हो गई होगी इसलिए उसने ऐसा किया. पर ज्यादातर लोगों की राय ये है कि महिला कोविड के खौफ से ऐसा कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 11:22 IST