VIDEO: नेहा कक्कड़ की आवाज में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, गाना सुनकर रेस्टोरेंट कर्मी भी हो गया हैरान!


एप के जरिए खाना ऑर्डर करना आसान होता है क्योंकि उसमें सारी डिशेज, उसमें पड़ने वाली सामग्री और उसका दाम साफ-साफ लिखे रहते हैं और कस्टमर उसे आराम से ऑर्डर कर लेता है पर फोन कर के ऑर्डर प्लेस करना कई बार मुश्किल हो जाता है और जो लोग फोन पर ज्यादा बात करने में झिझकते हैं, उन्हें शर्म भी मेहसूस होने लगती है. मगर एक युवती ने बिना शर्मिंदगी या डर के फोन से पिज्जा ऑर्डर किया, हैरानी की बात ये है कि उसने नेहा कक्कड़ की आवाज में ऑर्डर (Pizza ordering in Neha Kakkar voice) दिया जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए.

इंस्टाग्राम पर नोएडा की रहने वाली गायिका और गीतकार प्रांजलि का एक वीडियो काफी वायरल (Girl order pizza in Neha Kakkar voice) हो रहा है. इस वीडियो में वो किसी पिज्जा रेस्टोरेंट में कॉल कर के अपना ऑर्डर देती दिख रही हैं. पर हैरानी इस बात की है कि उन्होंने ऑर्डर खुद अपने नाम से नहीं, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बनकर दिया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “नेहा कक्कड़ पिज्जा कैसे ऑर्डर करती हैं?”

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news





Source link