
भूमि
के
ब्लाउज
ने
खींचा
लोगों
का
ध्यान
आपको
बता
दें
कि
इस
खास
शख्स
को
लिपलॉक
करना
कैमरे
पर
कैद
हो
गया।
कियारा
आडवाणी
और
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
के
रिसेप्शन
पार्टी
में
भूमि
पेडनेकर
अपनी
अलग
ही
दुनिया
में
खोई
हुई
थीं।
इस
पार्टी
में
वह
बहुत
ही
बोल्ड
अवतार
में
नजर
आ
रही
थीं।
हालांकि
उन्होंने
साड़ी
पहनी
हुई
थी
लेकिन
उनके
बोल्ड
ब्लाउज
ने
सबका
ध्यान
अपनी
तरफ
खींच
रखा
था।
वह
इस
खास
मौके
की
रौनक
बढ़ा
रही
थीं।
वहीं,
उनकी
एक
क्लिप
ने
सोशल
मीडिया
पर
सनसनी
फैला
दी
है।
भूमि
के
लिप
लॉक
का
वीडियो
हुआ
वायरल
रिसेप्शन
की
पार्टी
के
बाद
सभी
की
तरह
भूमि
पेडनेकर
भी
अपने
घर
को
रवाना
हो
रही
थीं।
कार
में
बैठने
के
लिए
वह
जैसे
ही
गईं,
पैपराजी
ने
उनको
घेर
लिया
था।
हालांकि
भूमि
पेडनेकर
के
साथ
नीले
कुर्ते
में
एक
शख्स
भी
नजर
आया।
इसके
बाद
बॉडीगार्ड
ने
पैपराजी
के
कैमरे
पर
हाथ
लगाने
की
कोशिश
की
जिससे
वह
कुछ
कैप्चर
न
कर
सकें
लेकिन
ऐसा
हुआ
नहीं।

कार
में
बैठकर
खास
शख्स
को
किया
किस
भूमि
पैडनेकर
जैसे
ही
पार्टी
से
अपने
घर
के
लिए
निकलीं
और
कार
में
बैठने
गईं,
वैसे
ही
उस
शख्स
और
एक्ट्रेस
का
लिपलॉक
हुआ
और
यही
कैमरे
में
कैद
हो
गया।
अब
ये
वीडियो
तेजी
से
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
लोग
इस
वीडियो
को
देखने
के
बाद
तरह
तरह
के
कमेंट्स
कर
रहे
हैं।

कौन
हैं
भूमि
का
मिस्ट्री
मैन
भूमि
पेडनेकर
ने
जिसके
साथ
लि
लॉक
किया
है,
उसका
नाम
यश
कटारिया
है।
वह
पेशे
से
एक
बिजनेसमैन
हैं।
इन
दोनों
के
साथ
की
कई
तस्वीरें
पहले
भी
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
चुकी
हैं।
यश
को
भूमि
का
रूमर्ड
बॉयफ्रेंड
कहा
जाता
है।
हालांकि
ये
रिलेशनशिप
में
हैं
या
नहीं,
इसकी
कोई
आधिकारिक
जानकारी
नहीं
है।
हालांकि
जिस
तरह
से
ये
वीडियो
सामने
आया
है,
उससे
ये
बात
तो
साबित
होती
है
कि
इन
दोनों
के
बीच
में
कुछ
बात
तो
है।
इसे
भी
पढ़ेंः
राखी
सावंत
ने
खोली
तनु
चंदेल
की
पोल,
कहा-
प्रेग्नेंट
है
आदिल
की
गर्लफ्रेंड,
करने
वाले
हैं
शादी
और
फिर…

बोल्ड
अंदाज
में
नजर
आईं
भूमि
पेडनेकर
आपको
बता
दें
कि
भूमि
पेडनेकर
को
सिद्धार्थ-कियारा
के
रिसेप्शन
में
उनकी
ड्रेस
की
वजह
से
काफी
ट्रोलिंग
का
सामना
भी
करना
पड़ा
था।
ऐसा
इसीलिए
क्योंकि
उनकी
ड्रेस
हद
से
भी
ज्यादा
बोल्ड
नजर
आ
रही
थी।
लोगों
के
अनुसार
उन्होंने
भूमि
आजकल
बोल्ड
बनने
में
लगी
हुई
हैं
और
नए
नए
अवतार
में
नजर
आ
रही
हैं।