VIDEO- नीदरलैंड में इस्लामिक विरोधी संगठन के नेता ने संसद के आगे कुरान को फाड़कर लगाई आग, मुस्लिम देशों का कड़ा विरोध, नहीं हुई गिरफ्तारी


हाइलाइट्स

कुरान फाड़ने के कृत्य को इस्लामोफोबिया बताते हुए मुस्लिम देशों ने डच विदेश मंत्रालय के पास अपना विरोध दर्ज कराया
सऊदी अरब के साथ ही यूएई के विदेश मंत्रालय ने भी मंगलवार को एक बयान जारी कर इस कृत्य की निंदा की

एम्स्टर्डम. नीदरलैंड के हेग में 22 जनवरी को एक इस्लामिक विरोधी संगठन (Anti Muslim Organization) के नेता द्वारा देश की संसद के सामने कुरान फाड़ने का विरोध अब बढ़ता ही जा रहा है. सभी बड़े मुस्लिम देशों (Muslim Countries) के साथ इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने भी इस मामले पर अपनी आपत्ति जताई है.

कुरान फाड़ने के कृत्य को इस्लामोफोबिया बताते हुए इन देशों ने डच विदेश मंत्रालय के पास अपना विरोध दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार जर्मन इस्लाम विरोधी समूह पेगिडा के नेता एडविन वैगन्सवेल्ड ने डच संसद (Dutch Parliament) के बाहर मुस्लिमों के धर्म ग्रंथ कुरान (Quran) को फाड़ दिया था. ट्विटर पर, एडविन वेगेन्सवेल्ड (Edwin Wagensveld) ने अपने उत्तेजक कृत्य का एक वीडियो साझा किया जो हेग में संसदीय भवन के सामने हुआ था. इस मामले में एडविन वैगन्सवेल्ड की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Tags: OIC, Quran, Saudi Arab, The netherlands, Turkey, UAE





Source link