Video: अनुज रावत ने विकेट के पीछे से दिखाई महेंद्र सिंह धोनी जैसी कलाबाज़ी, बिना देखे रनआउट कर सबको किया हैरान – Times Bull


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जहाँ आए दिन कोई ना कोई करिश्मा देखने को मिल जाता है। यहाँ हर खिलाड़ी ख़ास प्रदर्शन करने की ताक में लगा रहता है, जिसकी वजह से कई ऐसे वाकये देखने को मिल जाते हैं जो अपने आप में काफी मुश्किल नज़र आते हैं। खिलाड़ियों द्वारा किए गए ऐसे कारनामे दर्शकों के उत्साह में और बढ़ोतरी कर देते हैं। आईपीएल सीज़न 16 के एक मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

अनुज रावत बने आकर्षण का केंद्र

दरअसल, आईपीएल 2023 में रविवार को 60वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने खड़ीं थीं। इस मुक़ाबले में मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 112 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल कर ली। इतने बड़े रनों के अंतर से जीत प्राप्त करके बंगलौर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के हौसले पस्त कर दिए। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। बंगलौर के गेंदबाजों ने मात्र 59 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को धराशायी कर दिया। इस जीत को हासिल करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में अब भी बनी हुई है। इस सबके बीच आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत मैच में आकर्षण का केंद्र बन गए। इस मैच में अनुज रावत ने एक हैरान कर देने वाले अंदाज़ में विकेटकीपिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को रन आउट कर दिया। गज़ब की बात तो यह रही कि उन्होंने बिना उस तरफ देखे ही गेंद को सीधे स्टंप्स पर दे मारा, जिसकी वजह से अश्विन को पवेलियन जाना पड़ा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप






Source link