मलयाली फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद इनोसेंट का निधन


जानेमाने मलयाली फिल्म अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 700 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

India

oi-Ankur Singh

loading

Google Oneindia News
loading
innocent

दिग्गज
मलयालम
अभिनेता
औऱ
पूर्व
सांसद
इनोसेंट
का
निधन
हो
गया
है।
इनोसेंट
का
75
वर्ष
की
आयु
में
कोच्चि
के
अस्पताल
में
निधन
हो
गया।
पूर्व
सांसद
कैंसर
से
लड़
रहे
थे
और
पिछले
कुछ
दिनों
से
उनकी
तबीयत
ठीक
नहीं
थी,
उन्हें
सांस
लेने
में
दिक्कत
होने
के
बाद
अस्पताल
में
3
मार्च
को
भर्ती
कराया
गया
था।
रविवार
रात
10.30
बजे
वीपीएस
लेकशोर
अस्पताल
में
इनोसेंट
का
निधन
हो
गया।
इनोसेंट
की
पत्नी
एलिस
के
अलावा
एक
बेटा
है,
जिसका
नाम
सोनेट
है।
अस्पताल
की
ओर
से
कहा
गया
है
कि
इनोसेंट
के
कई
अंगों
ने
काम
करना
बंद
कर
दिया
था,
जिसकी
वजह
से
उनका
निधन
हो
गया।

कुछ
साल
पहले
इनोसेंट
को
कैंसर
से
ग्रसित
होने
की
जानकारी
मिली
थी।
लेकिन
2015
में
उन्होंने
बताया
कि
वह
कैंसर
के
खिलाफ
जंग
को
जीत
चुके
हैं।
उन्होंने
अपनी
लड़ाई
के
बारे
में
अपनी
किताब
लॉफ्टर
इन

कैंसर
वर्ल्ड
के
बारे
में
विस्तार
से
जिक्र
किया
है।
आखिरी
बार
इनोसेंट
को
2022
की
फिल्म
कडुवा
में
देखा
गया
था।
इनोसेंट
ने
700
से
अधिक
मलयाली
फिल्मों
में
काम
किया
है।
उनका
फिल्मी
करियर
पांच
दशक
लंबा
था।
असोसिएशन
ऑफ
मलयालम
मूवी
आर्टिस्ट
के
भी
वह
सदस्य
थे,
वह
लगातार
12
साल
तक
इस
असोसिएशन
के
सदस्य
थे।

इसे भी पढ़ें- गर्म हो रही धरती, 2023 में टूटेगा रिकॉर्ड, 2000 साल में भी कभी नहीं चढ़ा होगा इतना पारा!इसे
भी
पढ़ें-
गर्म
हो
रही
धरती,
2023
में
टूटेगा
रिकॉर्ड,
2000
साल
में
भी
कभी
नहीं
चढ़ा
होगा
इतना
पारा!

इनोसेंट
को
इनकी
हास्त
अदाकारी
के
लिए
जाना
जाता
था।
उन्होंने
कई
फिल्मों
में
विलेन
की
भी
भूमिका
निभाई
है।
सीपीआईएम
की
सीट
से
इनोसेंटर
चलाकुडी
लोकसभा
सीट
से
सांसद
भी
रह
चुके
हैं।
1979
में
वह
इरिंजालक्कुडा
निकाय
के
पार्षद
भी
चुने
गए
थे।
2014
के
लोकसभा
चूनाव
में
वह
चलाकुडी
लोकसभा
सीट
से
वह
निर्दलीय
चुनावी
मैदान
में
थे,
उन्हें
एलडीएफ
का
समर्थन
प्राप्त
था।
इनोसेंट
का
जन्म
1948
में
हुआ
था,
1972
में
उन्होंने
फिल्मों
की
दुनिया
में
कदम
रखा
था।

  • loading
    सड़क पर भीख मांगने को मजबूर था 11 साल का मासूम, सच सामने आया तो निकला ‘करोड़पति’
  • loading
    Betul Borewell Rescue: तन्मय का नहीं मिल रहा रिस्पॉन्स, पानी निकालने की कोशिश, अभी और लगेगा वक्त
  • loading
    Aligarh: हत्या के आरोप में सजा काट रहा है निर्दोष, मृत लड़की 7 साल बाद हुई हाथरस से सकुशल बरामद
  • loading
    Sidhi news: कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, माता-पिता के सामने बच्ची को उतारा था मौत के घाट
  • loading
    Sidhi news : मां के सामने ही बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, खलिहान में कर रहे थे काम
  • loading
    Azamgarh में चोरी के शक में खंभे से बांधकर मासूम की निर्ममता पूर्वक पिटाई Video Viral
  • loading
    जाते-जाते अपने 7 साथियों की जान बचा गया मासूम चंदन, सरकारी स्कूल की शौचालय की छत गिरने से हुआ हादसा
  • 2Q==
    लव जिहाद की शिकार लड़कियों से गलती कहाँ हो रही है?
  • loading
    Umariya: जान पर भारी पढ़ाई का जुनून, नदी पार कर रोजाना स्कूल जाते हैं ये बच्चे, देखें VIDEO
  • loading
    ये कैसा इलाज कि 7 साल के मासूम को गर्म सलाखों से दागा, हालत बिगड़ी वेंटिलेटर पर मासूम
  • loading
    Alert: रस्सी का झूला बन गया ‘मौत का फंदा’, फिर चली गई 4 साल की मासूम की जान
  • loading
    कोटा: मासूम नवजातों की मौत का ज़िम्मेदार कौन

English summary

Ace Malyalam Actor and former MP Innocent passed away



Source link