UPPSC PCS 2023 Answer key 2023: जानें कितने आ रहे हैं आपके नंबर, यहाँ देखें विभिन्न कोचिंग संस्थाओं की आंसर की


UPPSC PCS Answer key 2023: यूपी पीसीएस की परीक्षा आज राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है और अब उम्मीदवार अपने प्रश्नों को मैच कर रहें हैं यहाँ हम अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी आंसर की एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवा रहें हैं  ताकि उम्मीदवारों को आगे इसके लिए भटकना न पड़ें. 

Sonal Mishra
UPPSC PCS 2023 Answer key 2023: जानें कितने आ रहे हैं आपके नंबर

UPPSC PCS 2023 Answer key 2023: जानें कितने आ रहे हैं आपके नंबर

UPPSC PCS Answer key 2023: आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस की परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में 6,5,023 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। ये परीक्षा यूपी के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा देने के बाद अब उम्मीदवारों को अपने सही उत्तरों को जानने की उत्सुकता होगी और उन्हें इस परीक्षा में सफल होने के लिए सही प्रश्नों के अंकों की गणना करनी होगी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहाँ विभिन्न कोचिंग संस्थाओं की आंसर की ले कर आये हैं ताकि आपको इसके लिए किसी समस्या का सामना न करना पड़े. 

हालाँकि ये उत्तर कुंजी अंतिम नही होगी और आयोग द्वारा जल्द ही एक अधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की जायेगी. आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी में किसी उत्तर पर आपत्ति होने पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति निर्धारित समय में दर्ज करवा सकते हैं. उसके बाद आयोग के द्वारा फाइनल आंसर की जारी की जायेगी.   

Career Counseling

UPPSC उत्तर कुंजी 2023: Overview 

आवेदन आमंत्रित करने वाली संस्था का नाम 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 

परीक्षा का नाम 

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा (प्रारम्भिक) 

पदों की संख्या 

173 पद 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

4 अप्रैल 2023  

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

आवेदन के लिया वेबसाइट 

www.uppsc.up.nic.in

परीक्षा का प्रकार 

ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी 

परीक्षा के चरण 

  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2.  मुख्य परीक्षा 
  3. इंटरव्यू 

प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 

14  मई 2023  

मुख्य परीक्षा की तिथि 

23 सितम्बर2023 से शुरू (आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार) 

इंटरव्यू की तिथि 

अभी घोषित नहीं हुई है 

आवेदन के लिए योग्यता 

किसी भी विषय में स्नातक 

UPPSC PCS Question Paper 1 और 2- 2023 

Question पेपर-1 (Set)  

  पेपर लिंक 

   
   
   
   

उल्लेखनीय है कि यूपी पीसीएस परीक्षा में दो पेपर 2 पालियों में आयोजित किये गए थे जोकि सामान्य अध्ययन पेपर-1 और सामान्य अध्ययन पेपर-2 हैं-  

विषय 

प्रश्न 

अंक 

समय 

सामान्य अध्ययन -1 (सामान्य ज्ञान, यूपी स्पेशल, कर्रेंट अफेयर्स)   

150 

200 

2 घंटे 

सामान्य अध्ययन -2 (CSAT)  

100 

100 

2 घंटे 

 नीचे हम विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी आंसर की के लिंक दे रहें हैं उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपने आंसर मैच कर सकते हैं. हालाँकि उम्मीदवार ध्यान दें ये आंसर की आयोग की ऑफिसियल आंसर की नहीं हैं और इनको विभिन्न कोचिंग संस्थानों के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है. साथ ही इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर जागरण जोश उत्तरदायी नही होगा.        

UPPSC PCS Answer Key 2023 – Score Calculation & Marking Scheme

आधिकारिक यूपीपीएससी पीसीएस उत्तर कुंजी 2023 की मदद से, उम्मीदवार यह जानने के लिए अपने प्रारंभिक यूपीपीएससी पीसीएस स्कोर की गणना कर सकते हैं कि उन्होंने यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया। यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा स्कोर की गणना करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए सूत्र का उपयोग कर सकते हैं।

कुल अंक = सही उत्तरों की संख्या x आवंटित अंक – गलत उत्तरों की संख्या x आवंटित अंक

कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी UPPSC PCS Answer Key 2023   

उम्मीदवार यूपीपीसीएस 68वीं अनौपचारिक उत्तर कुंजी 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें

कोचिंग संस्थान का नाम 

आंसर की 

ध्येय आईएएस 

 

दृष्टि आईएएस 

 

निर्माण आईएएस 

 

स्टडी IQ 

 

UPPSC PCS 2023 यहाँ देखें कौन से विषय से कितने प्रश्न आयें 

विषय 

प्रश्नों की संख्या 

कठिनाई का स्तर 

UP Specific

 

सरल से मध्यम 

Current Affairs 

 

सरल से मध्यम 

General Science

 

सरल से मध्यम 

Polity

 

सरल से मध्यम 

Economy 

 

सरल से मध्यम 

Geography, Environment & Ecology

 

सरल से मध्यम 

History and A&C

 

सरल से मध्यम 

कुल प्रश्न 

150

सरल से मध्यम 


यूपी पीसीएस 2023 की आधिकारिक उत्तर कुंजी कब जारी होगी ?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस परीक्षा की आंसर की जून 2023 में जारी कर सकता है. हालांकि ये उत्तर कुंजी अंतिम नहीं होगी इसमें उम्मीदवार किसी उत्तर पर अपनी आपत्ति निर्धारित समय में दर्ज करवा सकते हैं. जिसके बाद आयोग द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी.    



Source link