फैमिली वालों के लिए आ रही अपडेटेड Maruti Eeco, फीचर्स और माइलेज ने जीता सबका दिल – Times Bull


नई दिल्ली: Maruti Eeco 2023: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की जानी-मानी कंपनी है और इसकी जबरदस्त कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं। वहीं मौजूदा समय में Maruti Suzuki की MPV मारुती ईको (Maruti Eeco) काफी लोकप्रिय हो रही है। बिक्री के मामले में साल 2023 की शुरुआत में रिकॉर्ड बना दिया है। देखा जाए तो मारुती सुजुकी अपने मौजूदा मॉडल को अपडेट करके पेश कर रही है। ऐसे ही मारुती ने अपनी सस्ती कार Eeco को नए अवतार में लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी ने अपनी इस MPV को 5-सीटर और 7-सीटर सेगमेंट में उतारा है।

इसे भी पढ़ें- शानदार माइलेज के साथ सबको धूल चटाने आई मारुती की सबसे धाकड़ SUV, कीमत भी कम और फीचर्स कमाल

कंपनी ने इसमें दमदार इंजन दिया है और शानदार माइलेज देती है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।

तगड़े फीचर्स के साथ Maruti Eeco

यह कार काफी तगड़े लुक और फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ उतारा है। इसके आलावा इसमें नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन, के साथ ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर जैसे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

दमदार इंजन और माइलेज के साथ Maruti Eeco

इंजन की बात करें तो Maruti Eeco में 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिल सकता है। यह इंजन  यह इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

इसे भी पढ़ें- उमस भरी गर्मी में घर को करेगा बर्फ जैसा ठंडा! इन Cooler-AC से बिजली बिल आएगा कम

माइलेज की बात करें तो इसमें माइलेज बढ़कर मिलेगा। Maruti Eeco पेट्रोल पर 20.20 kmpl तक माइलेज देती है। वहीं S-CNG वर्जन में 29 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है। कंपनी ने Maruti Eeco 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें  व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक जैसे कलर देखने को मिलेंगे।



Source link