यूपी, बिहार, पंजाब, दिल्लीवाले ध्यान दें! 11 दिनों तक कैंसिल रहेगी ये ट्रेन


नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है। बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, और दिल्ली को जोड़ने वाली ट्रेन को 11 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने जयनगर और अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर- 04651/04652 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को 11 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। नॉर्दन रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी साझा की गई है।

रेलवे ने बताया है कि 04651/04652 जयनगर-अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 मार्च और 2, 4, 7 और 9 अप्रैल 2023 के लिए कैंसिल कर दिया है। ठीक उसी तरह ट्रेन नंबर- 04652, अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन को 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 मार्च के अलावा 2, 5, 7 और 9 अप्रैल 2023 को कैंसिल करने का फैसला किया है। रेलवे ने इस ट्रेन को डायवर्ट करने के बजाए रद्द कर दिया है।


इन शहरों के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

इन ट्रेन का रुट दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, पुरानी दिल्ली, अंबाला कैंड होते हुए अमृतसर को जाती है। ट्रेन के रद्द होने से इन शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे ने ट्रेन के कैंसिल होने की पूर्व सूचना जारी की है, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो।



Source link