खेरसॉन में यूक्रेन कर रहा है ये बड़ी तैयारी! डर से रूस ने निकाले नागरिक, पढ़ें इनसाइड स्टोरी


हाइलाइट्स

यूक्रेनी सशस्त्र बल खेरसॉन क्षेत्र के पास बड़ी संख्या में टैंक और बख्तरबंद को जुटाने में लगे
रूस के सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि यूक्रेन किसी बड़े हमले की तैयारी में है

कीव. रूस से अपने खेरसॉन (Kherson) क्षेत्र को छुड़ाने के लिए यूक्रेन (Ukraine) ने अब भारी तादाद में सैन्य उपकरणों को क्षेत्र में जमा करना शुरू कर दिया है. रूस की न्यूज़ एजेंसी TASS के अनुसार यूक्रेन के सशस्त्र बल खेरसॉन क्षेत्र के पास बड़ी संख्या में टैंक और बख्तरबंद मोटर वाहनों को जुटा रहे हैं. क्षेत्र के उप प्रमुख किरिल स्ट्रेमोसोव ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन अधिक से अधिक बख्तरबंद वाहनों, टैंकों के साथ बहुत सारे उपकरणों को खेरसॉन में जमा करने लगा है.

बड़े हमले की आशंका
रूस के सुरक्षाबलों (Russian Army) को अंदेशा है कि यूक्रेन किसी बड़े हमले की तैयारी में जुटा हुआ है. भयंकर झड़प को देखते हुए स्ट्रेमोसोव ने कहा कि नीपर नदी और अन्य रूसी क्षेत्रों के बाएं किनारे पर निवासियों की निकासी जारी है. क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है ताकि कम से कम जानमाल का नुकसान हो. साथ ही रूस भी किसी रोक टोक के बिना अपने स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दे सके.

2400 कॉम्बैट ड्रोन और 330 लड़ाकू विमान नष्ट
रूसी वायु सेना ने पिछले दिनों में आठ यूक्रेनी एचआईएमएआर और ओलखा रॉकेट, एक HARM एंटी-रडार मिसाइल के साथ ही एक तोचका-यू बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया. आपको बता दें कि HIMARS अमेरिकी सेना का एडवांस रॉकेट लॉन्चर है, जो बीते दिनों रूस पर भारी पड़ रहा था. न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक अब तक रूस यूक्रेन के 21 हजार से अधिक अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों को नष्ट कर चुका है.

रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर, रूसी सशस्त्र बलों ने 331 यूक्रेनी सैन्य विमान, 169 हेलीकॉप्टर, 2,452 मानव रहित हवाई वाहन, 386 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली, 6,398 टैंक, 883 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 3,560 फील्ड आर्टिलरी गन मोर्टार और 7,086 विशेष सैन्य मोटर वाहनों को नष्ट कर दिया है.

Tags: Russia ukraine war, World news



Source link