UР B.Ed. JEE 2023 Application Form: शुरू हुई बी.एड प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, 3 मार्च तक करें अप्लाई


यूपी बी.एड प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का पूरा शेड्यूल यहाँ देखें 

Sonal Mishra
UP B.Ed Entrance 2023

UP B.Ed Entrance 2023

UР B.Ed. JEE 2023 Application Form: यूपी में बी.एड करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बी.एड करने के इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे. उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में बी.एड कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा करवाया जा रहा है. बी एड कार्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, bujhansi.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.\

UР B.Ed. JEE 2023 Application Form कैसे करें आवेदन ?

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला उम्मीदवारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, दूसरा एप्लीकेशन फार्म में डिटेल्स भर कर उसे कम्पलीट करना और तीसरा परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. हालाँकि राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों को केवल 700 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 1400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ एग्जाम फीस सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये है, जो कि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है.

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

UР B.Ed. JEE 2023 Application Form जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल में पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

 इवेंट्स  महत्वपूर्ण तिथियाँ 
अधिसूचना जारी होने की तिथि  1 फरवरी 2023  
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि  10 फरवरी 2023  
 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 
विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  10 मार्च 2023  
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि  13 अप्रैल 2023  
परीक्षा की सम्भावित तिथि  24 अप्रैल 2023  
रिजल्ट जारी होने की तिथि  30 मई 2023  

  



Source link