Tvs ने Honda का निकाला दम, Jupiter 15 हजार में बिक रहा खूब, बाजार में मची भगदड़ – Times Bull


नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों सेकेंड हैंड टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं। अगर आप भी टू-व्लीहर की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है, जिसका फाया आप आराम से ले सकते हैं।

अब बड़े ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली टीवीएस का जुपिटर 125 स्कूटर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। यह स्कूटर ऐसा है, जिसका माइलेज और फीचर्स एकदम गदर हैं।

यह स्कूटर होंडा के एक्टिवा वेरिएंट की सिट्टी बिट्टी भी गुल करते दिख रहे हैं। इस स्कूटर को आप बहुत ही कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो मौके बार-बार नहीं आते हैं। अगर आपने इसे खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, जो बहुत ही जरूरी भी है।

जुपिटर स्कूटर मात्र इतने हजार रुपये में खरीदकर लाएं घर

देश की बड़ी ऑटो कंपनियों मं गिने जाने वाली टीवीएस अपने जुपिटर 125 स्कूटर पर एक फाइनेंस ऑफर दे रही है, जिसकी खरीदारी आराम से कर सकते हैं। शोरूम में जुपिटर की कीमत 10,3248 रुपये तय की गई है, जो बहुत ही जरूरी भी है। अगर आपके खरीदारी का इतना बजट नहीं है तो फिर आप आराम से मात्र 15 रुपये की डाउन पेमेंट जमा कर खरीदकर घर ला सकते हैं, जो बढ़िया मौका है।

फाइनेंस प्लान पर खरीदकर लाएं घर

टीवीएस जुपिटर 125 को फाइनेंस प्लान पर खरदीकर अपने घर ला सकते हैं, जिसके लिए आपको मात्र 15,000 रुपये शोरूम में जमा करने की जरूरत होगी। इतना ही नहीं इसके लिए आपको बैंक की ओर से 88,248 रुपये का लोन भी प्रोवाइड कराया जा रहा है, जिस ग्राहक को 9.7 प्रतिशत ब्याज की राशि दी जा रही है।

खरीदारी के तीन साल यानि 36 महीने तक का ग्राहक को हर महीना 2,835 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। जुपिटर स्कूटर का माइलेज भी एकदम गदर है, जो एक लीटर पेट्रोल में 57 किलोमीटर की रफ्तार भरता है।



Source link