Turkey-Syria Earthquake: 3 बड़े भूकंप और पलक झपकते ही चली गई 3800 लोगों की जान, जानें तुर्की-सीरिया में तबाही के 10 बड़े अपडेट


अदन. तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को सिलसिलेवार तरीके से आए शक्तिशाली भूकंप (Turkey Earthqauke) के चलते अब तक 3800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हजारों लोग घायल हो गए हैं. भूकंप (Earthquake) के चलते इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. अभी हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. दोनों देशों में भूकंप (Earthquake) का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा. भूकंप के बाद अब भी झटके महसूस किये जा रहे हैं.

अलग-अलग शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्किये के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों से नवजातों सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा. इस हादसे को लेकर तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयन एर्दोअन ने कहा कि भूकंप वाले क्षेत्र में कई इमारतों का मलबा हटाने का काम जारी है. हम नहीं जानते कि मृतकों और घायलों की संख्या कितनी बढ़ेगी. आइए जानते हैं अब तक के बड़े अपडेट्स….

भारत सरकार ने तुर्की की मदद करते हुए एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए भेजा है. विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड के साथ एनडीआरएफ कर्मियों की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ खोज और बचाव कार्यों के लिए तुर्की के लिए रवाना हो गई है.

पीएमओ ने बयान जारी करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के अलावा मेडिकल सहायता भी तुर्की को दी जाएगी. इसके लिए दवा और चिकिस्तकों की टीम भी भारत की तरफ से जाएगी.

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट स्पॉक्स नेड प्राइस ने जानकारी देते हुए बताया कि 78 व्यक्तियों वाली दो रेस्क्यू और रिकवरी टीमें तुर्की के लिए रवाना होंगी. हम अतिरिक्त धन संसाधनों का विकल्प देख रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए मौजूद हो.

नेड प्राइस ने कहा कि हम अपने तुर्की सहयोगियों और सीरिया के लोगों के लिए जो कर सकते हैं, उसे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि भूकंप की घटना के बाद भारत और अमेरिका ने तुरंत मदद का आश्वासन दिया था.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की और सीरिया में घातक भूकंपों के कारण अब तक 3,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. बीते सोमवार को तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए.

दक्षिणी प्रांतों में घातक भूकंप के बाद तुर्की ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. अब तक कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया ने तुर्की में आए भूकंप की घटना के प्रति संवेदना जताया है.

तुर्की की अनादोलु समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हवाले से बताया कि 12 फरवरी को सूर्यास्त तक तुर्की का झंडा आधा झुका रहेगा.

प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद, भारत ने भारतीय वायु सेना के विमान में तुर्किये को भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था भेजा है.

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल ने तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और तुर्की की मदद करने की पेशकश की.

तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, भूकंप के दौरान और बाद में तुर्की में कम से कम 5,606 इमारतें ढह गईं. उत्तरी सीरिया में भी इसी तरह की तबाही की खबरें हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 06:38 IST



Source link