Turkey Earthquake : भूकंप से कांपी धरती तो ताश के पत्‍तों की तरह ढह गई बहुमंजिला इमारत, देखें VIDEO


Turkey Earthquake : सनलीउर्फा प्रांत में भूकंप के बाद के झटकों में से एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

International

oi-Bhavna Pandey

Z

Google Oneindia News
loading
Turkey Earthquake

तुर्की
और
सीरिया
में
सोमवार
को
आए
भयंकर
भूकंप
ने
भारती
तबाही
मचाई
है।
एक
के
बाद
एक,
एक
दिन
आए
तीन
भूकंप
से
तुर्की
और
सीरिया
की
धरती
पर
बड़े
स्‍तर
पर
जान-माल
का
नुकसान
हुआ
है।
सोमवार
की
सुबह
तुर्की
में
7.8
तीव्रता
का
एक
बड़ा
भूकंप
आया।
जिससे
सीरिया
तक
की
धरती
कांप
उठी।
तीव्र
गति
से
आए
भूकंप
में
एक
के
बाद
एक
इमारतें
चंद
सेकेंड
में
जमीनदोश
हो
गईं।
इमारतों
के
ढहने
से
2,300
से
अधिक
लोगों
की
मौत
हो
गई,
जिससे
मलबे
में
फंसे
लोगों
की
तलाश
शुरू
हो
गई।
सोशल
मीडिया
पर
भूकंप
से
हुई
तबाही
के
कई
दिल
दहला
देने
वाला
वीडियो
सामने
आया
है।
इसी
में
एक
वीडियो
सामने
आया
है
जिसमें
खड़ी-
खड़ी
बहुत
मंजिला
इमारत
चंद
सेकेंड
में
धड़ाम
से
गिरती
नजर

रही
है।

सोमवार
को
कड़ाके
की
ठंड
के
बीच
सुबह
में
आए
इस
भूकंप
लेबनान
में
भी
महसूस
किया
गया।
ये
सदी
में
सबसे
शक्तिशाली
भूकंप
बताया
जा
रहा
है।
अधिकारियों
के
अनुसार
सुबह
आए
भूकंप
के
पहले
10
घंटों
के
भीतर
50
से
अधिक
झटकों
की
गिनती
की
गई।
उन्होंने
चेतावनी
दी
कि
और
भी
कई
दिनों
तक
ऐसे
झटके
गड़गड़ाहट
महसूस
होती
रहेगी।

सोशल
मीडिया
वीडियो
में
कई
ढही
हुई
इमारतों
को
देखा
जा
सकता
है,
जहां
डरे
हुए
स्थानीय
लोग
सड़कों
पर
मंडरा
रहे
हैं।
ऐसी
ही
एक
क्लिप
में
तुर्की
के
सनलीउर्फा
प्रांत
में
भूकंप
के
बाद
के
झटकों
में
से
एक
पूरी
बहुमंजिला
इमारत
ताश
के
पत्तों
की
तरह
ढह
गई।
रिपोर्ट
के
अनुसार
इमारत
के
अंदर
कोई
व्यक्ति
था
या
नहीं
था।

रॉयटर्स
न्‍यूज
एजेंसी
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
अधिकारियों
ने
कहा
कि
सनलिउफ़ा
में
16
और
उस्मानिया
में
34
इमारतें
ढह
गईं।ब्रॉडकास्टर
टीआरटी
और
हैबर्टर्क
ने
कहारनमारस
शहर
में
इमारत
के
मलबे
से
लोगों
को
निकालने,
स्ट्रेचर
ले
जाने
और
जीवित
बचे
लोगों
की
तलाश
करने
का
वीडियो
भी
लोगों
को
हिला
कर
रख
दिया
है।
जिसमें
लोग
अंधेरे
में
शवों
को
तलाशते
नजर

रहे
थे।

सानलिउर्फा
के
गवर्नर
सलीह
अहान
ने
कहा
कि
अकेले
उनके
प्रांत
में
कम
से
कम
12
लोगों
की
मौत
हुई
है।
इस
बीच,
तुर्की
में
सोमवार
को
7.5
तीव्रता
का
दूसरा
शक्तिशाली
भूकंप
आया
जिसने
स्थानीय
लोगों
को
और
भी
डरा
दिया।

इस
भूकंप
की
प्रत्‍यक्षदर्शी
मलिला
ने
कहा
मैं
बहुत
डरी
हुई
हूं।
मुझे
भूकंप
का
झटका
इसलिए
बहुत
तेज
लगा
क्योंकि
मैं
सबसे
ऊपर
की
मंजिल
पर
रहती
हूं।
हम
घबराहट
में
बाहर
भागे।
यह
लगभग
सुबह
के
भूकंप
जैसा
ही
था।
मैं
अब
अपने
अपार्टमेंट
में
वापस
नहीं
सकती।
मुझे
नहीं
पता
कि
आगे
क्या
होगा।”

Turkey Earthquake: भूकंप से तबाह तुर्की की तरफ भारत ने बढ़ाया हाथ, पीएम मोदी बोले- हर संभव मदद करेंगेTurkey
Earthquake:
भूकंप
से
तबाह
तुर्की
की
तरफ
भारत
ने
बढ़ाया
हाथ,
पीएम
मोदी
बोले-
हर
संभव
मदद
करेंगे

  • loading
    तुर्की में इतने भूकंप क्यों आते हैं? इस वजह से हो चुके हैं मानव इतिहास के सबसे बड़े हादसे
  • loading
    Turkey earthquake LIVE: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मची तबाही, 2600 से अधिक की मौत
  • loading
    एक और भूकंप के भीषण झटकों से कांपा तुर्की, मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 1300
  • loading
    Earthquake: मणिपुर में सुबह 6 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता
  • loading
    चीन और किर्गिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 दर्ज की गई
  • loading
    Earthquake In Pakistan: ईरान के बाद अब पाकिस्तान में भूकंप, 6.3 तीव्रता से कांपी धरती
  • loading
    Earthquake in Iran: ईरान मे भूकंप ने मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत, 440 घायल
  • loading
    Doraemon Safety Tips से बची 6 साल के बच्चे की जान, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के बाद हुआ चमत्कार !
  • loading
    Earthquake Zones: दिल्ली से ज्यादा कश्मीर, हिमाचल और पूर्वोतर राज्यों में है भूकंप का बड़ा खतरा
  • loading
    उल्टी दिशा में घूमने लगा पृथ्वी का केंद्र, जानें इस शोध को लेकर क्या कह रहे हैं वैज्ञानिक ?
  • loading
    नेपाल में भूकंप के तेज झटके, कई घर गिरे, भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुआ कंपन
  • loading
    भूकंप कब और कैसे आता है? इसके पीछे की पूरी बात जानिए

English summary

Turkey Earthquake: Sanliurfa province multi-storey building collapsed like a pack of cards, see VIDEO



Source link