ऐप पर पढ़ें
सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज किया जा चुका है। सलमान खान ने बिग बॉस के ग्रांड फिनाले में भी अपनी अपकमिंग फिल्म के सॉन्ग ‘Naiyo Lagda’ का गाना प्रमोट किया। अब इस गाने में सलमान खान को उनके डांस स्टेप्स के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
वर्कआउट जैसा लग रहा डांस स्टेप
सलमान खान को उनके डांस के लिए ट्रोल किया जाना कोई नई बात नहीं है। उन्हें पहले भी कई बार उनके डांस के लिए ट्रोल किया जा चुका है। सलमान खान इस म्यूजिक वीडियो किसी वर्कआउट जैसा स्टेप करते दिखाई पड़ रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- सलमान खान द डांसर।
‘ऐसा लग रहा है भाई बैटिंग करने जा रहे’
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया- वो फिल्म में किसी पीटी टीचर का रोल प्ले कर रहा है क्या? वहीं एक शख्स ने लिखा- भाई कुछ भी कर सकते हैं। एक यूजर ने सलमान के डांस स्टेप्स का मजाक बनाते हुए लिखा- ऐसा लग रहा है कि भाई बैटिंग करने जा रहे हैं और डांस करते हुए उसी का वॉर्मअप कर रहे हैं।
‘पठान’ में किया था जोरदार कैमियो रोल
इसी तरह ढेरों लोगों ने सलमान खान के डांस स्टेप का मजाक बनाया है। बता दें कि सलमान खान की यह अपकमिंग फिल्म फुल ऑफ एक्शन एंड रोमांस होने वाली है। सलमान खान हाल ही में शाहरुख खान की कमबैक मूवी ‘पठान’ में कैमियो रोल प्ले करते नजर आए थे और उनकी वजह से ही फिल्म की सक्सेस में जबरदस्त इजाफा हुआ।