रेलवे पर कोहरे का टॉर्चर, घंटों की देरी से चल रही ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाके में भले ही ठंड कम हो गई हो, लेकिन रेलवे पर कोहे का टॉर्चर जारी है। ठंड और कोहरे के कारण रेलवे की कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। इन ट्रेनों से सफर करने वाले को स्टेशनों पर लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ रहा है। राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही है। आलम ये है कि जो ट्रेन सुबह आनी होती है, वो शाम को पहुंच रही है। राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 5 से 6 घंटें की देरी से चल रही है। ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ रही है।

रेलवे की ओर से हर सुबह देर से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट के मुताबिक आज पुरी-नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से तल रही है। नबीं गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस डेढ़ से दो घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं विशाखापट्टन-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है।

इसके अलावा आज ट्रेन संख्या 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। आज ट्रेन संख्या 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। वहीं कई ट्रेन के रूट डायवर्ट किया गया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले रेलवे की पूछताछ संख्या 139 पर फोन करके या फिर IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर अपने ट्रेन की स्थिति चेक करके ही घर से निकलें।

late train list

देर से चलने वाली ट्रेनें



Source link