Congress President Election: खड़गे v/s थरूर: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आज


Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor- India TV Hindi News

Image Source : INDIA TV
Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor

Highlights

  • थरूर पहले ही कह चुके वापस नहीं लेंगे नामांकन
  • अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस प्रमुख पद से थरूर पहले ही दे चुके इस्तीफा
  • 24 साल बाद मिलेगा गांधी परिवार से हटकर नया अध्यक्ष

Congress President Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। चुनाव में दो प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर अभी तक आमने सामने हैं। आज दोनों में से अगर किसी ने नाम वापस नहीं लिया को 17 अक्टूबर को इन्हीं दोनों को कांग्रेस डेलीगेट्स वोट करेंगे जिसके नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

थरूर पहले ही कह चुके वापस नहीं लेंगे नामांकन

हालांकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धोखा नहीं दूंगा और वो अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे।  इससे पहले तीसरे प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का नामांकन फॉर्म निरस्त हो गया था। खड़गे और थरूर में यदि काई एक आज अपना नाम वापस लेता तब जो एक प्रत्याशी बचेगा वह अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुन लिया जाएगा

अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस प्रमुख पद से पहले ही दे चुके इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे सांसद शशि थरूर ने पहले ही  एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर चलते हुए अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। नामांकन करने के बाद थरूर ने कहा था कि मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन है, जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों के पास भेजूंगा। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आवाज बनूंगा। इससे पहले खड़गे ने भी राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था।

24 साल बाद मिलेगा गांधी परिवार से हटकर नया अध्यक्ष

अब माना जा रहा है कि कांग्रेस को  24 साल बाद  गांधी परिवार से हटकर नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है। क्योंकि इस बार के चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों से और राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्तता के चलते अध्यक्ष चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। हालांकि लंबे समय से पार्टी के भीतर भी गैर गांधी को अध्यक्ष बनाने की  मांग उठ रही थी। वैसे तो अध्यक्ष के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है लेकिन अंत तक  दो चेहरों के ही टिके रहने की उम्मीद है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link