पत्थरों के बीच बैठे बाज़ को खोजने के लिए चाहिए उसके जैसी तेज़ नज़र, अच्छे खासे सूरमा खा जाएंगे धोखा – to find the falcon sitting among the stones the same sharp eyesight is needed a lot of bravery will be cheated shitri – News18 हिंदी


तस्वीरों वाली चुनौतियों केवल टाइम पास या एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं होती है जो लोग इन तस्वीरों को हल्के में लेते हैं उनके लिए ये जानना ज़रूरी है की आंखों को भ्रमित करने वाली तस्वीरों के जरिए दिमागी कसरत का होना बेहद जरूरी है. जैसे आप शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए वर्कआउट करते हैं. ठीक वैसे ही दिमाग के तेज होने और बेहतर होने के लिए ऐसी चुनौतियों का होना बेहद जरूरी होता है. जो आपकी ऑबर्वेशन स्किल के साथ IQ लेवल को भी बेहतर करता है. किसी चीज़ को देखने और समझने का नजरिया भी कई ऐंगल्स में डेवलप होता है.

बड़े-बड़े पत्थरों के बीच खोजना है एक बाज़. जो आंखों के साथ दिमाग को भी झकझोर देगा. बेल्जियम की फोटोग्राफर लॉरेंस डेबाइलुल ने चट्टानी इलाके की ऐसी तस्वीर कैमरे में कैद की. जो अनजाने में ही आंखों को धोखा देकर ऑप्टिकल भ्रम वाली चुनौती बन गई.

चट्टानों के बीच जा छुपा एक बाज़
एक ऐसी ही तस्वीर लोगों के बीच उलझन पैदा कर रही है जो बेल्जियम के एक फोटोग्राफर ने ट्रैकिंग के दौरान अपने कैमरे में कैद की थी. यानी कि ये तस्वीर किसी आर्टिस्ट या पेंटर ने खास तौर पर भ्रमित करने के लिए बनाई नहीं है बल्कि ये खुद एक रिअल ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर है. जहां आपको नजर आएंगे ढेर सारे पत्थरों के टुकड़े. यानि ये एक चट्टानी इलाका है, इन पत्थरों के बीच एक बाज के बैठे होने का दावा किया गया है लेकिन वह कहां है इसे कोई खोज नहीं पायेगा. जो लोग उस बाज़ को हर हाल में खोजने की जिद पर आएंगे उनके दिमाग की दही हो जाएगी.

Optical Illusion Test

बाज़ जैसी नज़र वाले ही खोज पाएंगे पत्थरों में छुपा बाज़

ग्रे पत्थरों से घुलमिल कर बाज़ ने दिया आंखों को धोखा
चट्टानों में छुपा हुआ बाज स्कॉटलैंड का सबसे प्रसिद्ध पक्षी माना जाता है. लेकिन उसे इस चट्टानी इलाके में खोज पाना किसी के लिए आसान नहीं. हालांकि पक्षी की तलाश वाली इस चुनौती के लिए मात्र 7 सेकेंड का ही वक्त दिया गया है. जो पर्याप्त नहीं. फिर भी पूरी सावधानी और सतर्कता से एक-एक चट्टान को नज़रों से ही खंगाल डालिए, अपनी सूझ-बूझ का पूरा इस्तेमाल करिए. तब कहीं जाकर स्कॉटिश हाइलैंड्स में छुपा परिंदा नज़र आ पाएगा. जो लोग माथापच्ची कर हार मान चुके हैं उनके लिए ऊपर तस्वीर दी गई है जिसमें वो परिंदा एक चट्टान पर पीठ करके बैठा नज़र आ जाएगा.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news



Source link