तस्वीरों वाली चुनौतियों केवल टाइम पास या एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं होती है जो लोग इन तस्वीरों को हल्के में लेते हैं उनके लिए ये जानना ज़रूरी है की आंखों को भ्रमित करने वाली तस्वीरों के जरिए दिमागी कसरत का होना बेहद जरूरी है. जैसे आप शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए वर्कआउट करते हैं. ठीक वैसे ही दिमाग के तेज होने और बेहतर होने के लिए ऐसी चुनौतियों का होना बेहद जरूरी होता है. जो आपकी ऑबर्वेशन स्किल के साथ IQ लेवल को भी बेहतर करता है. किसी चीज़ को देखने और समझने का नजरिया भी कई ऐंगल्स में डेवलप होता है.
बड़े-बड़े पत्थरों के बीच खोजना है एक बाज़. जो आंखों के साथ दिमाग को भी झकझोर देगा. बेल्जियम की फोटोग्राफर लॉरेंस डेबाइलुल ने चट्टानी इलाके की ऐसी तस्वीर कैमरे में कैद की. जो अनजाने में ही आंखों को धोखा देकर ऑप्टिकल भ्रम वाली चुनौती बन गई.
चट्टानों के बीच जा छुपा एक बाज़
एक ऐसी ही तस्वीर लोगों के बीच उलझन पैदा कर रही है जो बेल्जियम के एक फोटोग्राफर ने ट्रैकिंग के दौरान अपने कैमरे में कैद की थी. यानी कि ये तस्वीर किसी आर्टिस्ट या पेंटर ने खास तौर पर भ्रमित करने के लिए बनाई नहीं है बल्कि ये खुद एक रिअल ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर है. जहां आपको नजर आएंगे ढेर सारे पत्थरों के टुकड़े. यानि ये एक चट्टानी इलाका है, इन पत्थरों के बीच एक बाज के बैठे होने का दावा किया गया है लेकिन वह कहां है इसे कोई खोज नहीं पायेगा. जो लोग उस बाज़ को हर हाल में खोजने की जिद पर आएंगे उनके दिमाग की दही हो जाएगी.

बाज़ जैसी नज़र वाले ही खोज पाएंगे पत्थरों में छुपा बाज़
ग्रे पत्थरों से घुलमिल कर बाज़ ने दिया आंखों को धोखा
चट्टानों में छुपा हुआ बाज स्कॉटलैंड का सबसे प्रसिद्ध पक्षी माना जाता है. लेकिन उसे इस चट्टानी इलाके में खोज पाना किसी के लिए आसान नहीं. हालांकि पक्षी की तलाश वाली इस चुनौती के लिए मात्र 7 सेकेंड का ही वक्त दिया गया है. जो पर्याप्त नहीं. फिर भी पूरी सावधानी और सतर्कता से एक-एक चट्टान को नज़रों से ही खंगाल डालिए, अपनी सूझ-बूझ का पूरा इस्तेमाल करिए. तब कहीं जाकर स्कॉटिश हाइलैंड्स में छुपा परिंदा नज़र आ पाएगा. जो लोग माथापच्ची कर हार मान चुके हैं उनके लिए ऊपर तस्वीर दी गई है जिसमें वो परिंदा एक चट्टान पर पीठ करके बैठा नज़र आ जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 16:14 IST