Tiles Ki Safayi: अब मिनटों में संगमरमर की तरह चमकेंगे आपके घर में लगे टाइल्स, गायब होगा पीलापन – Times Bull


Tiles Ki Safayi: घर को एलिगेंट लुक देने के लिए ज्यादातर लोग सफेद टाइल्स लगवाते हैं। इससे घर की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है। लेकिन, इसकी साफ – सफाई का ध्यान रखना कोई मामूली बात नहीं है। चाहें हर दिन कितनी भी सफाई कर लो लेकिन इसके बावजूद भी अक्सर टाइल्स पर जिद्दी निशान पड़ जाते हैं। इस निशान को हटाने के लिए घर की महिलाएं महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं, मगर कई दफा इसका रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है। यदि आप भी ऐसी ही परेशनी से झूझ रही हैं, तो आज हम यहां आपके लिए एक ऐसी ही ट्रिक लेकर आये हैं, जिसकी मदद से आप टाइल्स को संगमरमर की चमका सकते हैं।

टाइल्स की सफाई के लिए, आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले, टाइल्स की सतह से सभी ढीले कणों को झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर से हटाएं।
  • फिर, एक बकेट में गरम पानी डालें और उसमें थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट मिलायें। इस मिक्सचर को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब, एक मॉप या स्पंज लेकर, इसे टाइल्स पर लगाएं और अच्छे से साफ करें।
  • अगर टाइल्स पर ज्यादा कचरा है तो आप ब्रश भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • साफ करते वक्त, ध्यान रखने की ज्यादा प्रेशर न लगायें, क्योंकि टाइल्स की सतह पर स्क्रैच पड़ सकते हैं।
  • जब आप साफ करने का काम पूरा कर लें, तो एक बार फिर से सफाई के लिए साफ पानी से मोप या स्पंज से साफ करें और अच्छे से रगड़ दें।
  • साफ पानी से टाइल्स को साफ करने के बाद, उन्हें सूखने दें या फिर एक साफ कपड़े से उन्हें पोच दें।
  • इस तरह से आप टाइल्स को साफ कर सकते हैं और उन्हें चमकदार और साफ बना सकते हैं।

गर्म पानी से लगाए पोछा

यदि आपके घर का टाइल्स हर दिन गन्दा होता है, तो आप नॉर्मल पानी की जगह गर्म पानी से पोछा लगा सकते हैं। इससे टाइल्स पर लगे दाग आसानी से साफ हो जाते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है।

 



Source link