फर्जी एक्सपीरियंस लेटर लगाकर कर रहे थे नौकरी! इस दिग्गज आईटी कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को निकाला बाहर


नई दिल्ली: देश की दिग्गज भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों में से एक एक्सेंचर (Accenture) ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। कंपनी ने आईटी नौकरी क्षेत्र में एक घोटाले का खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नौकरी के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने फर्जी अनुभव पत्र लगाए थे। कंपनी के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा सटीक संख्या की पुष्टि की जानी बाकी है और इस घोटाले के तहत लगभग हजारों कर्मचारी पकड़े गए हैं।

काम करने की क्षमता पर नहीं पड़ेगा असर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि फर्जी एक्सपीरियंस लेटर लगाकर नौकरी कर रहे कर्मचारियों को निकाला गया है। कंपनी का कहना है कि इससे उसकी क्षमता पर असर नहीं पड़ेगा। कस्टमर को पहले की तरह सर्विस मिलती रहेगी। इसी के साथ कंपनी ने ऐसी रोजगार एजेंसियों को चेतावनी भी दी है जो नौकरी के बदले लोगों से पैसों की डिमांड कर रही हैं।

navbharat times

Twitter lay off: अब हम कैसे उठाएंगे परिवार का खर्च … कैसे चुकाएंगे बिल? ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों का छलका दर्द
योग्यता से ही मिलेगी नौकरी
कंपनी के मुताबिक, एक्सेंचर में नौकरी के लिए किसी भी एजेंसी या कंपनी को अधिकृत नहीं किया गया है। लोग ऐसी किसी कंपनियों के झांसे में न आए। एक्सेंचर में नौकरी योग्यता पर ही आधारित है। कंपनी भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती है।

navbharat timesसामान बेचकर पीछे नहीं हट सकेंगी कंपनियां! होम एप्‍लायंसेस की सर्विस करनी ही होगी, होने जा रहा ये बदलाव
कंपनी ने किया सावधान
कंपनी ने लोगों को सावधान भी किया है। कंपनी का कहना है कि एक्सेंचर में जॉब के लिए किसी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई
लोगों से एक्सेंचर में जॉब के बदले रुपये की डिमांड करता है तो सावधान रहें। ऐसा करने वालों से कोई बातचीत न करें।



Source link