Jio का यह रिचार्ज प्लान हुआ 100 रुपये सस्ता, OTT सब्सक्रिप्शन सहित मिलेगा बहुत कुछ


Reliance Jio Recharge Plan : अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्रीपेड कस्टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, कंपनी ने अपने एक रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) की कीमत में 100 रुपये की कटौती की है. यह राहत तब आई है जब कंपनी ने 2 दिन पहले ही अपने तीन प्लान की कीमत बढ़ाई थी. ऐसे में एक प्लान पर 100 रुपये तक की राहत देना लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन सा है वो प्लान जिसकी कीमत घटी है और इसमें आपको क्या-क्या बैनिफिट्स मिलते हैं.

601 रुपये वाला प्लान अब 499 का

रिपोर्ट के अनुसार, जियो (Jio) ने अपने 601 रुपये वाले प्लान की कीमत में यह कटौती की है. 100 रुपये कम करने के बाद अब यह प्लान 499 रुपये का हो गया है.

क्या-क्या मिलेगा 499 रुपये के पैक में

499 रुपये वाले इस रिचार्च पैक में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना, और डेली 2जीबी डेटा मिलता है. यही नहीं, इस प्लान के साथ आपको कंपनी Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी देगी. यह प्ला न 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है. बता दें कि यह प्लान दिसंबर 2021 में प्रीपेड रिचार्ज की टैरिफ दरें बढ़ने से पहले 499 रुपये का ही था, लेकिन रेट बढ़ने के बाद यह 601 रुपये का हो गया था. अब फिर से यह पुराने रेट पर मिलेगा.

अब 601 वाले में क्या

बदलाव के बाद अब जियो (Jio) के 601 वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको रोजाना 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा रोजाना 3जीबी डेटा का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं. इसमें आपको Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलने के साथ ही जियो के दूसरे ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

ये भी पढ़ें

Galaxy Watch Offer: वैलेंटाइन डे के लिए सैमसंग का खास ऑफर, Galaxy Watch 4 पर 9-10 हजार रुपये तक की छूट

Tecno Pova 5G: लॉन्च हुआ टेक्नो का पहला 5जी स्मार्टफोन, रेडमी रीयलमी समेत इन फोन्स से होगा मुकाबला



Source link