इस निर्माता ने पत्नी के गहने गिरवी रख फ्लॉप Amitabh Bachchan को बनाया था सुपरस्टार – Times Bull


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली : बॉलीवुड में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हुई है। इन फिल्मों में नाम आता है वर्ष 1973 – 11 मई को रिलीज हुई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन, प्राण, अजीत खान और बिंदु स्टार्टर फिल्म जंजीर(Zanjeer)। यह फिल्म रिलीज हुई तो इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई सारे रिकॉर्ड बनाये और अमिताभ बच्चन को भी बॉलीवुड को सुपरस्टार बना दिया था।

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह वह समय था जब अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता था। क्योंकि उस समय अमिताभ बच्चन लगातार फ्लॉप फिल्मे देते चले जा रहे थे। फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने से काई लोग प्रकाश से नाराज थे। इतना ही नहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेने की वजह से प्रकाश को कई लोगों के ताने भी सुनने पड़े थे।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

कहा तो यह भी जाता है कि इस फिल्म के लिए उस समय के तीन बड़े सुपरस्टार को ऑफर दिया गया था। लेकिन किसी ने भी इस फिल्म को करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इस लिस्ट में राजकुमार, दिलीप कुमार और देवानंद का नाम शमिल है। लेकिन इन तीनों ने ही किसी ने किसी वजह से फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था।

दरअसल अभिनेता अभिनेता प्राण ने अमिताभ बच्चन की फिल्म मुंबई टू गोवा देखी थी। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को प्रकाश को भी देखने के लिए कहा था और कहा था कि उन्हें फिल्म के लिए हीरो मिल जाएगा।

प्रकाश ने फिल्म मुंबई टू गोवा देखी तो उन्हें अमिताभ बच्चन का काम काफी पसंद आया और उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेने का फैसला कर लिया। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म ने तमाम सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया। हालांकि प्रकाश ने फ्लॉप अमिताभ बच्चन को लिया था इसलिए हर कोई उनके फैसले को गलत ठहरा रहा था। खबरों की माने तो इस फिल्म को बनाने के लिए प्रकाश ने अपनी पत्नी के जेवर तक गिरवी रख दिए थे।




Source link