अतीक अहमद और IPS अभिषेक भारती
नई दिल्ली: गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाने की तैयारी हो गई है। यूपी पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंच चुकी है, इस टीम में 45 पुलिसकर्मी शामिल हैं। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही यह टीम अतीक को लेकर सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी। पुलिस के इस काफिले में 6 गाडियां बताई जा रही हैं। अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाने की कमान IPS अधिकारी अभिषेक भारती को सौंपी गई है।
2018 बैच के IPS अधिकारी हैं अभिषेक
अभिषेक भारती 2018 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। हालही में उन्हें प्रयागराज के गंगानगर डीसीपी का चार्ज दिया गया है। इससे पहले अभिषेक गाजीपुर ग्रामीण के एसपी थे। गाजीपुर रहते हुए नशे के काले कारोबार के खुलासे में उन्होंने कई सख्त कार्रवाई की थी।
गाजीपुर ग्रामीण एसपी रहते हुए अभिषेक भारतीय के नेतृत्व में अंतराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य अंकित राय उर्फ प्रवीण राय के द्वारा अवैध तरीके से हासिल की गई 80 लाख की अचल संपत्ति, 10 बिसवा 15 धूर जमीन प्रशासन ने कुर्की की थी। इससे पूरे इलाके के अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया था।
इसी तरह गैंगेस्टर उपेंद्र राय के खिलाफ विभिन्न जनपदों में अलग-अलग धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज थे, उसके खिलाफ कुर्क की कार्रवाई पुलिस ने की थी।
ये भी पढ़ें-
“नाखून कटा कर शहीद होना तो कोई राहुल गांधी से सीखे”, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के सत्याग्रह पर बोला हमला
सीएम योगी का राहुल गांधी पर वार- भ्रष्टाचार में डूबे लोग सत्याग्रह नहीं कर सकते
Latest India News