Honda की ये बाइक करेगी Splendor की छुट्टी, इस दिन होगी लॉन्च – Times Bull


Honda 100cc Bike: होंडा की नई बाइक का इंतजार ग्राहक बहुत दिनों से कर रहे थे। अब कंपनी बहुत ही जल्द इंतजार का फल देने वाली है। इस महीने 100 सीसी की नई होंडा बाइक लॉन्च होगी इसका नाम Shine 100cc हो सकता है। बाजार में टू व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

इसमें भी कम कीमत वाली माइलेज बाइक लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। यही कारण है कि अब कंपनियां स्पोर्ट बाइक छोड़ इस सेगमेंट में बाइक लांच कर रही हैं। हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और इस को टक्कर देने के लिए होंडा अपनी नई बाइक लाने को पूरी तरीके से तैयार है। इसका एडवर्टाइजमेंट भी अब टीवी पर आना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:-फैमिली वालों के लिए आ रही अपडेटेड Maruti Eeco, फीचर्स और माइलेज ने जीता सबका दिल

हौंडा के लिए यह बाइक बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि इसके सहारे कंपनी हीरो से ज्यादा सेल कर पाएगी। नई 100cc बाइक में आपको जो इंजन मिलने वाला है वह 7500 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी का पावर और 6000 आरपीएम पर 8.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला है। इसके अलावा इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।

यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज देगी, जो बहुत ज्यादा होने वाला है। होंडा के सीईओ आशुतोष जी का कहना है कंपनी अपनी मोटरसाइकिल पर 6 साल की वारंटी देने वाली है। इसमें 3 साल के स्टैंडर्ड वारंटी होगी और ग्राहक चाहे तो फिर अगले 3 साल के लिए अपने वारंटी को एक्सटेंड करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-किलर लुक और भी ज्यादा दमदार इंजन के साथ आ रही है Mahindra Bolero, फीचर्स करेंगे Innova का हाल बेहाल

फिलहाल इस बाइक की एडवरटाइजमेंट ही टीवी पर आई है। इसमें जिमी शेरगिल दिखाई दे रहे हैं। इसमें इस बाइक की कोई भी जानकारी नहीं मिलती लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अप्रैल महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा। ग्राहकों को इस बाइक का बेसब्री से इंतजार है। जबसे एडवर्टाइजमेंट और ऑन एयर हुआ है।

लोग शोरूम और ऑनलाइन बाइक की काफी जानकारी निकाल रहे हैं। हौंडा अपने इंजन को लेकर काफी पॉपुलर है इसीलिए लोग रिफाइन इंजन के साथ आने वाली इस बाइक को खरीदना चाहेंगे। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो यह बाइक ₹64900 में लॉन्च होगी जो ऑनरोड आते-आते ₹70000 की हो जाएगी। अगर इसे इसी कीमत पर लांच किया गया तो यह Hero Splendor को मात देने वाली है। आपको बता दे की हीरो स्प्लेंडर ऑन रोड लगभग ₹75000 की आती है।



Source link