Tata के टक्कर में आई ये फ्रेंच कंपनी, 25 हजार में शुरू की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग – Times Bull


Citroen eC3 New Electric Car: देश के कार बाजार में Citroen अपनी नई कार eC3 को पहले ही पेश कर चुकी है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इसकी बुकिंग को कंपनी ने शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस नई कार सिट्रोएन ई सी3 (Citroen eC3) को फरवरी 2023 में लॉन्च करने वाली है और उसी समय इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके बुकिंग प्रोसेस को पूरी तरह से जान लीजिए।

Citroen eC3 की बुकिंग

इस कार की बुकिंग को कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया गया है। आप इसकी बुकिंग Citroen India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो सिट्रोएन की नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसे आप ऑफलाइन बुक करा सकते हैं। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग के लिए आपको 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा।

कंपनी की यह कार देश के बाजार में लांच होने के बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक हैचबैक टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) और इलेक्ट्रिक सेडान टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) को कड़ी टक्कर देगी। अपनी इस रिपोर्ट में अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें:-बाइक खरीदने वाले के लिए महालूट ऑफर! सिर्फ 25 हजार में मिल रही 60 kmpl माइलेज वाली Honda Livo 

अरे गजब! बाइक के दाम पर मिल रही Swift Dzire, ऑफर सीमित समय के लिए, फटाफट देखें

Citroen eC3 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट क्रमशः लाइव (Live) और फील (Feel) के साथ बाजार में पेश करेगी। कंपनी इन दोनों ही वेरिएंट्स में 315 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 29.2 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिल जाएगा। इसमें लगे मोटर की क्षमता 57 पीएस की अधिकतम पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

चार्जिंग को फास्ट बनाने के लिए कंपनी इस कार में लगे बैटरी के साथ 15 amp होम चार्जर भी ऑफर करती है। इसकी मदद से बैटरी को 10 घंटे 30 मिनट में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प भी कंपनीऑफर करती है। इस फास्ट चार्जर का उपयोग करके कार की बैटरी को महज 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक आप चार्ज कर पाएंगे।

Citroen eC3 का रेंज और फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 320 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करती है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।

वैसे तो कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत का खुलासा इसकी लॉन्चिंग के दिन करेगी। लेकिन कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9 से 10 लाख रुपये के बीच रख सकती है।



Source link