सिर्फ 7 हजार की कीमत वाली यह बाइक देती है 96 Km का माइलेज, जाने पूरा ऑफर – Times Bull


Bajaj Platina 100: अभी के समय में अगर आप कम रनिंग कॉस्ट वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो फिर सबसे ऊपर बजाज का नाम आता है। बजाज के एंट्री लेवल की सभी बाइक माइलेज में काफी आगे निकल चुकी है। कंपनी ने अपनी दो बाइक प्लैटिना 100 और प्लैटिना 110 को भारतीय बाजार में पेश कर रखा है।

यह दोनों बाइक माइलेज और डिजाइन के मामले में लोगों को काफी पसंद आती है। हर महीने इनकी सेल्स टॉप टेन की लिस्ट में होती है। इन दोनों में बजाज प्लैटिना 100 थोड़ी सस्ती है। इसकी कीमत ₹64653 है इसमें 102 सीसी का फोर स्ट्रोक डीटीएसआई सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन दिया गया है। फीचर्स के मामले में भी अच्छी बाइक साबित होती है।

यह भी पढ़ें:-90 दिन पुरानी Splendor Plus मात्र 24 हजार रुपये में खरीदकर आज ही लाएं घर

Bajaj Platina का डिजाइन और पॉवर

बजाज प्लैटिना 110cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 मीटर मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके साथ यह 96 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें काफी कंफर्टेबल सीट और वाइड रबड़ फुटपेड दिया गया है। उसके साथ ही उसमें एलईडी टेल लाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैकपैंडस, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, टर्न सिंगल लैंप मिलता है।

यह भी पढ़ें:-फाड़ू ऑफर, Royal Enfield Bullet 350 का सेकेंड मॉडल कुल 50,000 रुपये में तुरंत खरीदकर लाएं आंगन में

बजाज प्लैटिना अभी के मॉडल में 240 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है ऐसे साथ इसके लिए 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक किया गया है यह बाइक एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। इसके फ्रंट में 135 मिलीमीटर का है हाइड्रोलिक टेलिस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ 110 मिलीमीटर का स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। बजाज प्लैटिना को कंपनी द्वारा कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें से बजाज प्लैटिना 100 को 4 और बजाज प्लैटिना 110 को 5 कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

Bajaj Platina EMI

बजाज प्लैटिना को अगर आप बैंक लोन पर खरीदते हैं तो फिर ₹7000 का डाउन पेमेंट करना होता है। बाकी की बची ₹66,347 की राशि को बैंक द्वारा फाइनेंस किया जाएगा। इस लोन पर आपको हर महीने ₹2131 का मंथली एमआई लगेगा। इस आसान से प्रक्रिया के बाद आप कम कीमत पर बाइक खरीद सकते हैं।

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • Haryanvi Dance Video: सपना फेल! रचना तिवारी ने बोतल हाथ में लेकर ठुमकों से मचाया धमाल, खूब बरसे नोट
  • आपकी हो सकती है 3 महीने पुरानी Hero HF Deluxe, खर्चे सिर्फ 25 हजार
  • पैन कार्डधारकों के निकल आए आंसू, सरकार ने दिया हैरान करने वाला आदेश
  • 1 रुपये वाले सिक्के पर छपा गेंहू की बाली का फोटो तो 12 लाख रुपये में तुरंत करें सेल
  • सिर्फ 7 हजार की कीमत वाली यह बाइक देती है 96 Km का माइलेज, जाने पूरा ऑफर
  • 2 का पुराना सिक्का रखा जेब में आज ही 5 लाख रुपये में यहां करें बिक्री, जानें आसान तरीका
  • 90 दिन पुरानी Splendor Plus मात्र 24 हजार रुपये में खरीदकर आज ही लाएं घर
  • Shweta Tiwari लग रही थी बेहद हॉट और सेक्सी, तभी इस बंदे ने उनको पकड़ कर दी ये हरकत
  • Dance Video: रचना तिवारी ने बिंदास ठुमकों से ला दिया भूचाल, जवान लड़कों और बूढ़ों ने बताया दूसरी सपना
  • क्या आलू खाना है मना? तो लंच में बनाएं ये टेस्टी डिश, स्वाद है इसका लाजवाब
  • फाड़ू ऑफर, Royal Enfield Bullet 350 का सेकेंड मॉडल कुल 50,000 रुपये में तुरंत खरीदकर लाएं आंगन में
  • कुछ चटपटा खाने का है मन? तो आलू नहीं बल्कि इस चीज से बनाएं टेस्टी चाट, तीखा खाकर आ जायेगा मजा
  • Hyundai i10 CNG करेगी मारुति का पत्ता साफ, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश
  • ब्रा खोलकर Neha Malik ने दिखाई सेक्सी अदाएं, हॉट तस्वीरें देंख बढ़ जाएगी धड़कन
  • बजट में मिलेगी सेफ बाइक, ABS वाली Bajaj Platina सिर्फ 11 हजार में, पढ़ें पूरी डिटेल





Source link