इस बैंक ने ग्राहकों को दिया New Year Gift, बचत खातों और FD पर बढ़ाई ब्याज दरें


देश की एक बड़ी बैंक ने अपने ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट और एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं।

Business

oi-Neeraj Kumar Yadav

loading

Google Oneindia News
loading
pnb hike intrest rate

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को न्यू वर्ष का जश्न मनाने का मौका दिया है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बचत खातों और 2 करोड़ से कम के सावधि जमा खातों पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। इस संबंध में बैंक की तरफ से आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक नई दरें 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं। पीएनबी के बचत खातों पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की गई है। जबकि सावधि जमा के ग्राहकों को 50 तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।

जानें पीएनबी में सेविंग अकाउंट पर कितनी है ब्याज दरें
जानकारी के मुताबिक 10 लाख रुपए से कम बचत खाते की शेष राशि पर बैंक 2.70% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा। जबकि बचत खाते की शेष राशि 10 लाख रुपए से 100 करोड़ रुपए से कम होने पर पीएनबी 2.75% पीए की ब्याज दर देना जारी रखेगा। बता दें कि PNB ने ब्याज दर में 2.75% पीए से 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है।

पीएनबी एफडी दरें
बैंक 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.50% ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि PNB 46 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा। वहीं, पीएनबी 180 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज दर देना जारी रखेगा। हालांकि बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर ब्याज दर को 45 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.30% से 6.75% कर दिया है।

वहीं, 666 दिनों की सावधि जमा अवधि पर पीएनबी अधिकतम मानक दर 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.05% का वादा कर रहा है। 2 करोड़, 60 वर्ष की आयु और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष तक की अवधि के लिए लागू मानक दरों के ऊपर 50 आधार अंकों (बीपीएस) की अतिरिक्त ब्याज दर और 80 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। वहीं, 5 वर्ष से ऊपर की अवधि पर 80 वर्ष से अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिकों को सभी परिपक्वता अवधि के लिए उपयुक्त मानक या कार्ड दर के अतिरिक्त 80 आधार अंकों की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Delhi: न्यू ईयर की मस्ती में कार सवार 5 युवकों ने ली युवती की जान, स्कूटी को टक्कर मार 4 किमी घसीटा

English summary

Pnb new year gift hikes interest rates on savings accounts and FDs

Story first published: Sunday, January 1, 2023, 19:20 [IST]



Source link