आपने जीनियस बच्चों के बारे में बहुत सुना होगा. पर आज हम एक ऐसे बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. जिस उम्र में बच्चे तीसरी या चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहे होते हैं उसी उम्र में एक बच्चे ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया. छोटी-सी उम्र में ही वह कई रिकॉर्ड बना चुका है और काफी मशहूर हो रहा है. उसकी ख्वाहिश आपको और भी हैरान कर देगी.
इस जीनियस बच्चे का नाम है डेविड बालोगुन. अमेरिका का रहने वाले डेविड ने अभी-अभी हाई स्कूल से स्नातक किया है. उसे पेन्सिलवेनिया में रीच साइबर चार्टर स्कूल से डिप्लोमा भी मिल चुका है. उसने कहा, कॉलेज ने मुझे प्रेरित किया और कहा, तुम ऐसा कर सकते हो, और तुम ऐसा करोगे. विशेषज्ञ कह रहे कि यह बच्चा हाई आईक्यू लेवल के साथ पैदा हुआ है और ऐसे बच्चों को गिफ़्टेड चाइल्ड कहा जाता है. Oldest.org के अनुसार, डेविड सबसे कम उम्र के हाई स्कूल स्नातकों में से एक है.
सुपरनोवा पर रिसर्च की चाह
आपको बता दें डेविड महज नौ साल का है और उसकी ख्वाहिश है कि एक खगोल वैज्ञानिक (astrophysicist)बने. वह ब्लैक होल और सुपरनोवा का अध्ययन करना चाहता है. उसके पास इसके लिए एक प्लान भी है. तीन साल पहले जब उसने हाईस्कूल में एडमिशन लिया तो कोरोना महामारी के कारण सारे स्कूल बंद हो गए. फिर भी उसने हार नहीं मानी. ऑनलाइन क्लासेस अटेंड की. ज्यादातर समय वह साइंस और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग केसब्जेक्ट पढ़ता था. इसमें उसकी विशेष रुचि थी. ग्रेजुएशन पूरा करने में तीन साल से भी कम समय लगा और उसने 4.0 से अधिक के GPA के साथ कामयाबी हासिल की.
ऐसे बच्चों को पालना चुनौती
डेविड अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीचर्स को देता है लेकिन टीचर्स का कहना है कि इस बच्चे ने पढ़ाने का तरीका बदलने की ओर इशारा किया है. साइंस टीचर कोडी डेर ने कहा, डेविड एक इंस्पेरेशनल किड था और निश्चित तौर पर वह शिक्षण के बारे में आपके सोचने के तरीके को बदल देता है. उसके माता पिता भी काफी पढ़े लिखे हैं पर वे मानते हैं कि ऐसे बच्चे को पालना चुनौतीपूर्ण है जो बौद्धिक रूप से बहुत प्रतिभाशाली है. मां रोन्या कहती हैं कि मुझे पुरानी सोच से बाहर निकलना पड़ा. जिस उम्र में बच्चे पिलो फाइट करते हैं, वह तमाम अजीबोगरीब सवाल करता है. उसका ब्रेन उसकी उम्र से ज्यादा बुद्धिमान है. जब मैं पहली कक्षा के लिए स्कूल लेकर गई थी तभी वह तीसरी या चौथी कक्षा के बच्चों के साथ कंपटीट कर रहा था.
कॉलेज खोलने जा रहे पेरेंट्स
बक्स काउंटी कम्युनिटी कॉलेज में सेमेस्टर पूरा करने के बाद डेविड के माता-पिता अब एक ऐसा कॉलेज खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो उनके युवा बेटे के लिए सही हो. वे प्रिंसटन, हार्वर्ड और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के साथ कनेक्ट करने की कोशिश भी कर रहे हैं. रोन्या की मां ने कहा, मुझे लगता है कि यह गॉड गिफ्टेट है. इसके पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है. हम हर वह जतन करेंगे कि इसके पास जो कुछ खास है वह सबको मिले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 13:42 IST