जगुआर कार को G20 थीम में रंगकर गुजरात से दिल्ली पहुंचा शख्स, एक जागरूकता फैलाना है मकसद


जी20 की थीम वाली जगुआर कार

जी20 की थीम वाली जगुआर कार

एक शख्स गुजरात से अपनी जगुआर कार को खास रंगों में रंगकर दिल्ली पहुंचा है। सिद्धार्थ दोषी नाम के इस आदमी ने अपनी पूरी कार को G20 प्रेसिडेंसी की थीम पर रंग दी है। मकसद यह बताना है कि देश के लोग समझें की जी20 प्रेसिडेंसी प्राप्त होना देश के लिए कितने गौरव की बात है। दोषी का कहना है कि जी20 समूह का भारत में मेजबानी करना हर देशवासी के लिए गर्व का क्षण है। दोषी गुजरात के सूरत से अपनी ये कार चलाते हुए दिल्ली पहुंचें हैं, ताकि देश के लोगों तक इसकी अहमियत का संदेश पहुंच सके।

पीएम मोदी के फैन हैं सिद्धार्थ दोषी

पीएम मोदी के फैन हैं सिद्धार्थ दोषी

सिद्धार्थ दोषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबर्दस्त फैन हैं। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है, ताकि लोग जी20 के महत्त्व को समझ सकें। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है, ‘यह हमारे लिए और भारत के लिए गौरव का क्षण है कि भारत इस साल जी20 की मेजबानी कर रहा है, मेरी कार के माध्यम से मेरा यह साधारण सा संदेश है कि लोग देश की अहमियत को जानें।’

जी20 की अध्यक्षता देश के लिए गौरव की बात- दोषी

जी20 की अध्यक्षता देश के लिए गौरव की बात- दोषी

इस साल देश में जी20 सम्मेलन होने से पहले इससे संबंधित कई बैठकें देश के कई हिस्सों में आयोजित होने जा रही हैं। वैसे जहां तक दोषी का सवाल है, उन्होंने देश और देश के गौरव से जुड़े मसले पर इस तरह की जागरूकता फैलाने का प्रयास पहली बार नहीं किया है। इससे पहले उन्होंने अपनी इसी कार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की थीम पर सजाया था, जो कि देश की स्वतंत्रता के 75वें साल के उपलक्ष में आयोजित किया गया। अभी भी उनकी कार पर वह प्रतीक मौजूद है।

जगुआर कार की कीमत क्या है ?

जगुआर कार की कीमत क्या है ?

दोषी के साथ आए मौलिक जानी ने कहा है कि ‘स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मनाने के लिए पिछले साल हमने अपनी कार को आजादी का अमृत महोत्सव से सजाया था,इस बार हमने अपनी कार को जागरूकता का संदेश देने के लिए जी20 रंगों में लपेटा है, हमें लोगों से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। ‘ कारवाले डॉट कॉम के मुताबिक भारत में सबसे सस्ती मॉडल की जगुआर कार की एक्सशोरूम कीमत 71.76 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ें- मंगला कांति रॉय कौन हैं ? 102 साल की उम्र में 'सारिंदा वादन' के लिए मिला पद्म पुरस्कार,इस वाद्य यंत्र को जानेंइसे भी पढ़ें- मंगला कांति रॉय कौन हैं ? 102 साल की उम्र में ‘सारिंदा वादन’ के लिए मिला पद्म पुरस्कार,इस वाद्य यंत्र को जानें

दुनिया में बढ़ रही है भारत की हैसियत

दुनिया में बढ़ रही है भारत की हैसियत

भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को ही इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता प्राप्त की है। इसकी वजह से देश को पहली बार जी20 के नेताओं को इसी साल देश में सम्मेलन आयोजित करने का अवसर मिला है। दुनिया में इसे भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि, देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और कई रिपोर्ट के मुताबिक यह चीन को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी आबादी वाला मुल्क भी बन चुका है, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भी है।



Source link