जरूरत की खबर: गूगल मैप्स का ये फीचर है काफी खास, सफर से पहले बता देगा टोल का पूरा खर्चा


अक्सर हाईवे पर सफर करने के लिए हम लोगों को टोल टैक्स भरना होता है। ऐसे में कई बार सफर करने से पहले हम इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि सफर के दौरान हमको टोल टैक्स के लिए कितने रुपये का भुगतान करना होगा? वहीं दूसरी तरफ अगर हम किसी परिचित जगह पर ट्रैवल कर रहे हैं। इस स्थिति में हमको ये पता होता है कि टोल टैक्स का कितना खर्चा आएगा। वहीं जब हम किसी अनजान जगह पर जाते हैं, तो हमें टोल टैक्स के बारे में पता नहीं होता। इसी कड़ी में आज हम आपको गूगल मैप के एक खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं। गूगल मैप के इस खास फीचर से आप इस बात का पता पहले ही लगा सकेंगे कि सफर के दौरान आपका टोल टैक्स में कितना खर्चा आएगा। ऐसे में आप पहले ही अपने ट्रैवल की अच्छे ढंग से प्लानिंग कर सकेंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं गूगल मैप्स के इस फीचर के बारे में –

एक प्रेस रिलीज की मानें तो गूगल मैप आपको यात्रा से पहले ही टोल टैक्स पर आने वाले खर्चे का एक लम सम अमाउंट बता देगा। ऐसे में आप इस बात का पता पहले ही लगा सकेंगे कि टोल पर आपका कितने रुपये का खर्चा आएगा।

यही नहीं गूगल मैप के इस फीचर की मदद से आप इस बारे में भी जान सकेंगे कि टोल पास कितने रुपये का है और आप उसकी पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

गूगल मैप का यह फीचर आपके कई कामों को आसान बना देगा। इसके अलावा अगर आप टोल के खर्चे से बचना चाहते हैं, तो यह फीचर उन रास्तों के बारे में भी बताएगा, जहां पर टोल नहीं होगा।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सफर करते वक्त गूगल मैप के ऊपर तीन डॉट दिखेंगे। उस पर क्लिक करने के बाद आपको अवॉयड टोल्स के विकल्प का चयन करना है। गूगल ने इस बात की जानकारी दी है कि इस फीचर को अप्रैल महीने में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए शुरू किया गया है।



Source link