
सेल्टर
होम
ने
ढूढ़ने
के
लिए
शेयर
की
थी
ये
पोस्ट
ये
कुत्ता
एक
सेल्टर
होम
में
रहता
था
लेकिन
ये
खो
गया
था।
फेसबुक
पर
सेल्टर
होम
ने
जो
पोस्ट
शेयर
की
उसमें
बताया
ये
कुत्ता
बहुत
दिन
पहले
खो
गया
था।
एल
पासो
की
एनिमल
रेस्क्यू
लीग
ने
बेली
नाम
के
कुत्ते
को
ढूढ़ने
के
लिए
फेसबुक
पर
पोस्ट
शेयर
की
थी।

यह
है
खूबसूरत
गर्ल-
बेली
जो
खो
गई
है
उन्होंने
सेल्टर
से
उसके
लापता
होने
की
खबर
शेयर
करते
हुए
लिखा
था
अत्यावश्यक-
यह
खूबसूरत
गर्ल-
बेली-
पश्चिम
की
ओर
मेसा
और
सनलैंड
पार्क
के
क्षेत्र
में
गायम
हो
गई
है।
वह
बहुत
मिलनसार
है।
इसके
साथ
उन्होंने
लोगों
से
अनुरोध
किया
कि
यदि
वे
उसे
कहीं
देखते
हैं
या
पाते
हैं
तो
सेल्टर
होम
को
सूचित
करें।

आधी
रात
को
पहुंचा
दरवाजे
की
बेल
बजाई
इसी
के
एक
दिन
बात
सेल्टर
होम
ने
खुशखबरी
भरी
पोस्ट
शेयकर
की
जिसमें
बताया
कि
कैसे
वह
आधी
रात
को
घर
वापस
आई।
बेली
नाम
की
बिच
अपने
आप
अपना
सेल्टर
होम
खोज
लिया
और
आधी
रात
को
सेल्टर
होम
के
दरवाजे
की
बेल
बजाकर
सबको
हैरान
कर
दिया।

अपने
आशियाने
में
पहुंच
कर
बेहद
खुश
नजर
आया
कुत्ता
सेल्टर
होम
ने
खुशी
जाहिर
करते
हुए
पोस्ट
में
लिखा
“बेली
अब
सुरक्षित
है।
उन
सभी
को
जिन्होंने
खोजा,
देखा,
बुलाया,
आशा
व्यक्त
की
–
हम
आपको
धन्यवाद
देते
हैं।
इसके
साथ
उन्होंने
लिखा
ये
कुत्ता
अविश्वसनीय
हैं।
बेली
ने
खुद
सेल्टर
का
रास्ता
तलाशा
और
रात
के
सवा
एक
बजे
डोरबेल
को
बजाया
और
ये
कहना
चाहा
कि
वो
अंदर
आना
चाहती
है।
वो
बहुत
खुश
थी
और
हम
भी।
धन्यवाद।
सेल्टर
होम
में
सुरक्षित
महसूस
करती
थीं
शेयर
किए
जाने
के
बाद
से
इस
पोस्ट
को
1,000
से
ज्यादा
लाइक्स
मिल
चुके
हैं।
शेयर
ने
लोग
खूब
मजेदार
कमेंट
भी
कर
रहे
हैं।
एक
ने
लिखा
यह
लड़की
अद्भुत
है।
वह
काफी
समय
से
सेल्टर
होम
में
रह
रही
थी।
यह
उसका
घर
था।
वह
यहां
सुरक्षित
महसूस
करती
थीं।
जब
वह
छूटी
तो
वह
घर
जाने
के
मिशन
पर
थी।
अब
हमें
तय
करना
है
कि
इस
लड़की
की
यात्रा
के
लिए
हमारा
अगला
कदम
क्या
है।
बहुत
खुश
हूं
कि
वह
घर
पर
सुरक्षित
है।