10 मार्च को ओप्पो और वीवो की बैंड बजाने आ रहा सबसे हल्का फोन, कैमरा क्वालिटी देख हो जायेंगे दीवाने – Times Bull


नई दिल्ली, Moto G73 5G: अगर आप कोई 5 जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Motorola कंपनी का एक बेहतरीन फोन खरीदने को मिल रहा है। जिसे इस साल की शुरुआत में ही यूरोपियन मार्केट में पेश कर दिया गया था। वहीं, अब कंपनी ने इस मोबाइल फोन को लेकर लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हटा दिया है। आपको बता दें कि इस मोटो g 73 फोन को 10 मार्च भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी मार्केट में काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स एकदम धांसू दिए गए हैं। जिसे देखने के बाद आप इसे खरीदने का मन बना ही लेंगे। अगर आप इस स्मार्ट फोन के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आइए आपको इसके बारे में डिटेल के साथ बताते हैं ।

Moto G73 5G features And Specifications

मोटो के इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेक्स की बात करें तो यह फोन 2400 x 1080 का पिक्सल रेज्ल्यूशन मिलता है। इस डिवाइस में आपको 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ आता है। वहीं इसे यूरोपियन मार्केट में 8 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। जिस में 256जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक एक्सपैंड भी कर सकते है।

फोटोग्राफी के लिए इस Moto G73 5G फोन में डुअल रियर कैमरा का सिस्टम मिलता है। जिसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध मिलती है। जो 30वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, 3.5एमएम का जैक और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स शामिल मिल सकते है।

Motorola G73 5G लॉन्चिंग डेट क्या है

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह नया स्मार्टफोन Midnight Blue और Lucent White जैसे दो कलर ऑप्शन में आएंगे। वहीं इस डिवाइस के कीमत की बात करें तो आपको इसकी कीमत करीब 20,000- 30,000 रूपये के रेंज में मिल सकती है।

 



Source link