पालतू कुत्ते और बच्चे के बीच का प्यार देख खुश हो जाएगा दिल, भाइयों जैसा है दोनों का रिश्ता!


Dog And Newborn Bonding Video: सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन जो वीडियो लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं, वो जानवरों से जुड़े हुए होते हैं. चाहे वो वाइल्डलाइफ वीडियो (Wildlife Viral Video) हो या फिर घर में पाले वाले जानवरों के क्यूट वीडियो हों, लोगों को ये खूब अच्छे लगते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉग क्यूट तरीके से घर में आए छोटे बच्चे को प्यार कर रहा है.

घर में अगर पेट के तौर पर कुत्ते पले हों, तो वो फैमिली मेंबर से कम नहीं होते हैं. घर की खुशियों और दुख में वो उसी तरह शामिल होते हैं, जैसे बाकी लोग. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. वीडियो में एक फैमिली डॉग को घर में आए नए मेहमान के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वो पूरे वीडियो में उसका ख्याल किसी बड़े भाई की तरह रख रहा है.

बड़े भाई की तरह रख रहा है ख्याल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिवार में रहने वाला कुत्ता महिला की प्रेगनेंसी के वक्त से ही घर में आने वाले मेहमान को लेकर काफी उत्सुक दिख रहा है. कई बार तो वो महिला के पेट पर लेटकर उसे महसूस भी कर रहा है. जैसे ही बच्चा घर आता है, वो उसके ही आस-पास मंडराने लगता है. जहां-जहां बच्चे को लेकर लोग जाते हैं डॉग भी किसी बड़े भाई की तरह उत्साहित होकर उसके आस-पास ही रहना चाहता है. वीडियो लोगों को काफी पसद आ रहा है.

Tags: Viral on Internet, Viral video news, Viral Video on Social Media





Source link