सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाने का पिटारा, शादी और पढ़ाई के लिए मिल रहे 65 लाख रुपये – Times Bull


नई दिल्लीः आप अब बेटी की शादी की चिंता बिल्कुल भी नहीं करें और बाबूजी बनकर घूमे और अपना काम करें। अगर घर में एक नहीं जुड़वा बिटिया भी जन्म लें तो खुशी से उछल जाएं, क्योंकि सरकार की ओर से अब ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे हर कोई मालामाल होने का ख्वाब पूरा कर रहा है।

सरकार अब ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिससे आपकी शादी-ब्याह की सब टेंशन खत्म हो जाएगी और आप मोटी रकम भी इकट्ठा कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस स्कीम का नाम क्या है। दरअसल मोदी सरकार ने बेटियों के उत्थान को सुकन्या समृद्धि योजना का आगाज किया है,जो लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है। इसमें आप अपनी बिटिया का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, जिसमें एक मुश्त इतनी रकम मिल रही है कि गिनते-गिनते पसीना निकल जाएगा।

योजना से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी बातें

अगर आप अपनी बेटी का अकाउंट सुकन्या योजना में ओपन करवाना चाहते हैं तो फिर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें सबसे पहले तो आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम होना जरूरी है। बेटी का अकाउंट माता पिता को ओपन करवाना होगा। बिटिया का अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको शुरू में ही 250 रुपये का निवेश करना होगा।

यह अकाउंट आप किसी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ओपन करवा सकेत हैं। इसके बाद आपको 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज का फायदा मिलता है। एक बालिका के नाम पर केवल एक ही अकाउंट ओपन करवाया जा सकात है। अगर आपके घर में एक नहीं बल्कि दो बेटियां भी जन्मी हैं तो फिर ज्वॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

जानिए कैसे मिल रही 65 रुपये की रकम

मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में आप घर बैठे अपना अकाउंट 250 रुपये में ओपन करवा सकते हैं। आपको इसमें फिर हर महीना के हिसाब से 12,500 रुपये जमा करते हैं। अगर आप सालाना 22.50 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 15 साल बाद यानी आपकी बेटी की उम्र 21 साल मैच्‍योरिटी पर आपको 65 लाख रुपये की रकम आराम से मिल जाएगी।

योजना से जुड़ने के लिए जरूरीर डॉक्यूमेंट्स

माता और पिता का पहचान पत्र होना जरूरी है।
इसके साथ ही बेटी का आधार कार्ड की अनिवार्यता होनी चाहिए।
इसके बाद बेटी के नाम से खुला बैंक अकाउंट की किताव
फिर बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।
चलने वाला मोबाइल नंबर होने चाहिए।



Source link