Money Saving Hacks: अपनी युवावस्था में हमारी ज़िंदगी में दो ही चीज़ों का संघर्ष होता है- वर्तमान के लिए पैसे कमाना और भविष्य के लिए इसे बचाना. इसी ज़द्दोज़हद में जवानी कब गुज़र जाती है पता ही नहीं चलता. हालांकि यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की रहने वाली महिला ने बहुत छोटी उम्र से ही अपनी फ्यूचर प्लानिंग कर ली थी. इसकी वजह से आज वो डेढ़ करोड़ के मकान की मालकिन बन चुकी है.
नौकरी करके पैसे तो हर कोई कमाता है, लेकिन उसे सही जगह पर कैसे लगाया जाए, ये अपने आपमें एक कला है. सराह येट्स (Sarah Yates) नाम की 27 साल की महिला ने अखबार बेचकर अपना करियर शुरू किया था और 10 साल बाद वो खुद के घर की मालकिन है. आपको सराह के सेविंग टिप्स पर ज़रूर गौर फरमाना चाहिए क्योंकि ये बहुत काम के हैं.
14 साल की उम्र से बेचे अखबार
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सराह जब 14 साल की थीं, तब उन्होंने अखबार बेचने का काम शुरू किया. तब से ही उनके दिमाग में ये बात चल रही थी कि उन्हें अपना घर खरीदना है. वे बताती हैं कि वे शुरू से ही पैसे बचाती थीं. उन्होंने कॉलेज जाने तक अपना काम जारी रखा, लेकिन जब एक क्लासमेट ने उन्हें देख लिया तो सराह को इस पर शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने ये काम छोड़ दिया. 19 साल की उम्र में उन्हें बतौर पत्रकार नौकरी मिली. आखिरकार उन्होंने 24 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीद लिया. इसकी कीमत £139,000 यानि भारतीय मुद्रा में 1 करोड़ 40 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
मनी सेविंग के लिए अपनाए टिप्स
सराह बताती हैं कि वे छोटी सी उम्र से ही सेविंग के बारे में समझती थीं. यही वजह है कि उन्हें महज 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया. जब उनके दोस्त मौज-मस्ती में लगे रहते थे, तब सराह अखबार बेचकर पैसे कमा रही थीं और उसे सेव कर रही थीं. इसके अलावा नौकरी मिलने के बाद भी उन्होंने माता-पिता का घर नहीं छोड़ा, इससे उन्हें पैसे बचाने में मदद मिली. इसके अलावा जब लोग जॉब सिक्योरिटी की वजह से घर नहीं ले रहे थे, तब उन्होंने इसके लिए स्टेप लिया और उन्हें अपने फैसले पर गर्व है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 14:24 IST