
भावुक हुए लोग
इस वीडियो को पवन शर्मा ने शेयर किया है। इसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में पवन शर्मा के पिता को ट्रेन के साथ चलते हुए दिखा रहा है। उन्होंने अपने पिता के स्नेहपूर्ण भाव के बारे में बताते हुए भाभुकता वाली बात लिखी।

हर बार इमोशनल होता है
उन्होंने लिखा कि हर बार जब मेरे पिताजी मुझे छोड़ने आते हैं, वो ट्रेन के साथ चलते रहते हैं और मुझे देखते रहते हैं। जबतक मैं ओझल नहीं हो जाता तब तक वह मेरे साथ चलते हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह हर बार इमोशनल होता है।

सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 9.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि मेरे पिता भी हर बार मुझे विदा करने के लिए ऐसा ही करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्यार दिखाने का यह उनका अपना तरीका है।

‘कितना दुखी महसूस कर रहा होगा’
तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि सिर्फ वही जानता है कि वह उस वक्त कितना दुखी महसूस कर रहा था और सिर्फ इसलिए नहीं रो सकता कि वह एक आदमी है।

यूजर ने पोस्ट को सराहा
चौथे यूजर ने लिखा कि इतनी खूबसूरत पोस्ट। अब हर कोई उबेर लेता है.. कोई छोड़ने या लेने नहीं आता है। बाहर देखने और किसी को देखने का आनंद जो आपको लेने आया है, अनमोल है!