डांस शो को बुरा बताने पर भड़का निर्देशक, पत्रकार के मुंह पर पोत दिया कुत्ते का मल


हाइलाइट्स

अपनी शो की नकारात्मक समीक्षा से बैले निर्देशक गोएके उस पत्रकार से बेहद नाराज चल थे.
यह बैले निर्देशक अपने साथ जानवरों के मल से भरा एक पेपर बैग लेकर आए थे.
उन्होंने एक आलोचक के चेहरे पर ‘कुत्ते का मल’ पोत दिया.

बेल्जियम. एक पुरस्कार विजेता जर्मन बैले निर्देशक ने कथित तौर पर एक नए शो के सप्ताहांत प्रीमियर में एक प्रमुख आलोचक के चेहरे पर ‘कुत्ते का मल’ (dog faeces) मल दिया. न्यूज़ एजेंसी AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार विबके ह्यूस्टर (Wiebke Huester) द्वारा अपने शो की समीक्षा से गुस्से में चल रहे मार्को गोएके (Marco Goecke) ने शनिवार को एक प्रदर्शन के मध्यांतर के दौरान हनोवर स्टेट ओपेरा में घटना को अंजाम दिया. एजेंसी ने आगे बताया कि जर्मन बैले निर्देशक अपने साथ जानवरों के मल से भरे एक पेपर बैग को लेकर आए थे जिन्होंने पत्रकार से सामना होते ही उसे उनके मुंह पर मल दिया था.

‘विश्वास – प्रेम – आशा’ के नाम से हुए एक शो पर ह्युस्टर द्वारा की गई नकारात्मक समीक्षा से गोएके बेहद नाराज चल रहे थे. गोएके ने कथित तौर पर हनोवर स्टेट ओपेरा (Hanover State Opera) से आलोचक को प्रतिबंधित करने की धमकी दी और थिएटर में सब्क्रिप्शन्स खत्म होने के लिए उसे दोषी ठहराया. वहीं हमले के बाद ह्यूस्टर ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिन्होंने कहा कि वे कथित हमले की जांच कर रहे हैं.

गौरतलब है कि हनोवर स्टेट ओपेरा ने एक बयान में कहा कि वह शनिवार रात की घटना पर “बहुत खेद” जताता है. ओपेरा की निदेशक लौरा बर्मन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने पत्रकार से संपर्क किया और उससे व्यक्तिगत रूप से माफ़ी मांगी. बर्मन ने कहा कि कला संस्थान गोएके के खिलाफ उठाए जा सकने वाले अनुशासनात्मक कदमों की जांच करेगा और फिर इस आंतरिक कर्मियों के मामले में कार्रवाई करेगा. ओपेरा हाउस की वेबसाइट के अनुसार, हनोवर में उनके नए बैले का अगला प्रदर्शन 24 फरवरी को निर्धारित है.

Tags: Dance, Germany, Journalist, World news



Source link