Alligator जैसे जीव की कल्पना से ही रोमांच होता है। कई ऐसे जीव प्रेमी होते हैं जिन्हें मगरमच्छ को भी हाथों से खाना खिलाने की हिम्मत करते हैं। वायरल वीडियो में सिर पर मंडराते खतरे से अनजान दंपती को भोजन कराते दिखे।
Bizarre
oi-Jyoti Bhaskar


Alligator
को
अगर
खतरे
का
दूसरा
नाम
कहें
तो
कोई
अतिश्योक्ति
नहीं।
वाइल्ड
लाइफ
के
बीच
रोमांच
का
एहसास
करने
के
शौकीन
लोगों
की
धरती
पर
कोई
कमी
नहीं।
एनिमल
राइट
की
बातें
करने
वाले
कई
ऐसे
भी
हैं
जो
अपने
हाथों
से
खाना
खिलाते
हैं।
हालांकि,
जब
ऐलिगेटर
यानी
मगरमच्छ
जैसे
जीव
को
हाथों
से
खाना
खिलाने
की
सनक
सवार
हो
जाए
तो
जान
पर
भी
बन
आती
है।
एक
वीडियो
वायरल
हुई
है,
जिसमें
एक
कपल
Alligator
को
हाथों
से
खाना
खिला
रहा
है
और
सिर
पर
खतरा
मंडरा
रहा
है।
वायरल
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
जानलेवा
खतरे
से
बेफिक्र,
अमेरिका
का
ये
शख्स
अपने
पार्टनर
के
साथ
Alligator
को
खाना
खिला
रहा
है।
तीन
दिन
पहले
इंस्टाग्राम
पर
पोस्ट
की
गई
इस
वीडियो
को
नेटिजन्स
काफी
पसंद
कर
रहे
हैं।
26
हजार
से
अधिक
व्यूज
वाली
इस
इंस्टा
रील
पर
1,000
से
अधिक
यूजर्स
कमेंट्स
भी
कर
चुके
हैं।
मगरमच्छ
को
हाथ
से
सैंडविच
खिलाने
की
सनक
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
एलीगेटर
पानी
के
बीच
में
तैर
रहा
है।
पानी
में
खड़ा
कपल
उसे
धीरे-धीरे
से
खिला
रहा
है।
ऑनलाइन
ट्रेंडिंग
कंटेंट
में
शुमार
ये
वीडियो
क्लिप
अमेरिकी
राज्य
फ्लोरिडा
की
है।
दोनों
को
मगरमच्छ
को
हाथ
से
सैंडविच
खिलाते
हुए
देखा
जा
सकता
है।
वीडियो
नीचे
देखें-
सीने
की
गहराई
तक
पानी
में
खड़ा
दिखा
कपल
पानी
में
सीने
की
गहराई
तक
खड़ा
कपल
दूर
से
तैरकर
आते
Alligator
को
सैंडविच
का
टुकड़ा
खिलाते
देखा
जा
सकता
है।
वीडियो
को
इसी
हफ्ते
इंस्टाग्राम
पर
ओनली
इन
फ्लोरिडा
(@onlyinfloridaa)
नाम
के
पेज
से
पोस्ट
किया
गया
है।
वीडियो
के
साथ
कैप्शन
में
लिखा
गया,
आदमी
फ्लोरिडा
का
रहने
वाला
है।
पांच
लाख
से
अधिक
व्यूज
वाला
VIDEO
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
इस
साहसिक
वीडियो
को
अब
तक
5
लाख
से
अधिक
व्यूज
मिल
चुके
हैं।
25,000
से
अधिक
लाइक्स
वाले
इस
वायरल
वीडियो
पर
नेटिजन्स
और
सोशल
मीडिया
यूजर्स
दिलचस्प
कमेंट्स
कर
रहे
हैं।
यूजर्स
के
मजेदार
कमेंट्स
ऐलिगेटर
के
करीब
जाने
के
खतरे
को
उजागर
करते
हुए
एक
यूजर
ने
कहा,
हर
कोई
अगर
ऐसा
हो
जब
लोग
ऐलिगेटर
को
भोजन
कराने
जाएं
तो
घड़ियाल
इंसानों
को
भी
भोजन
मान
सकते
हैं।
कुछ
ऐपेटाइज़र
भी
समझे
जा
सकते
हैं।
एक
और
एनिमल
राइट
लवर
ने
लिखा,
“ऐसा
करना
बंद
करो!
हमें
उनसे
दूरी
बनाए
रखने
और
उन्हें
उनके
जोन
में
रहने
देने
की
जरूरत
है।
उन्हें
अधिक
सहज
बनाने
और
बच्चों
के
करीब
लाने
के
बारे
में
सोचें।
ऐसा
होने
पर
वे
खुद
अपने
लिए
भोजन
तैयार
कर
सकते
हैं।
ये
भी
पढ़ें-
पठान
सूट
के
कारण
खतरे
में
जान!
पुलवामा
के
हीरो
KJS
Dhillon
को
जूनियर
जवान
गोली
मारने
वाला
था,
पढ़िए
रोचक
कहानी
-
तार के जाल में बुरी तरह फंसा था बंदर, शख्स ने आकर छुड़ाया, VIDEO VIRAL
-
Banda का दारूबाज बंदर, लत ऐसी कि शराबियों के हाथों से छीन लेता है बोतल, फिर गटागट पी जाता है पूरी शराब
-
VIDEO: दिल्ली के रेस्तरां में मिलती है अजब-गजब बिरयानी, बनाने का तरीका देखकर पकड़ लेंगे माथा
-
Urfi Javed: ये क्या! इस बार ना कतरन ना सिम कार्ड, उर्फी जावेद ने पहनी टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस
-
इतना बेखौफ होना भी ठीक नहीं! शख्स ने मगरमच्छ को हाथ से खिलाया खाना, VIRAL VIDEO
-
MP: गश्त पर निकले थे थानेदार साहब, उनकी कार के रास्ते में आ गया तेंदुआ!
-
प्रदीप सरकार के अंतिम दर्शन में इस तरह पहुंचीं दीपिका पादुकोण, भड़के लोग, कहा- ऐसे कोई दुख जताने आता है
-
कहां आंखें कहां कान? जब सोशल मीडिया पर दिखे अजीबोगरीब जानवर, सिर पकड़कर बैठ जाएंगे आप
-
क्या थोड़ी शराब पीना वाकई फायदेमंद है? कोई भी राय बनाने से पहले जान लें ये बातें…
-
3 Idiots Sequel: आमिर खान ला रहे हैं ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल? करीना कपूर ने कही ऐसी बात, वीडियो हुआ वायरल
-
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर ने कैमरे पर दिए ऐसे पोज, लोग बोले- आंटी तो अपने से कम उम्र के लड़के के साथ….
-
आसमान में ‘चांद-तारे’ ने दिखाया अद्भुत नजारा, लोग बोले यह तो ‘माता चंद्रघंटा’ के माथे की बिंदिया
English summary
viral video alligator florida man woman feeding with hands