कुत्ते घुमा-घुमाकर करोड़पति बन गया लड़का, खरीद लिया घर और कार भी, दे रहा दूसरों को नौकरी!


Dog walker became millionaire: दुनिया में लोग तरह-तरह के काम करके पैसे कमाते हैं. हर किसी का अपना बिजनेस या नौकरी होती है, जो उन्हें कामयाबी की ओर ले जाती है. हालांकि कुछ लोगों का काम ऐसा भी होता है, जिसे सुनकर ही लोग हैरान हो जाते हैं. एक ऐसा ही काम है दूसरों के कुत्ते टहलाने की पार्ट टाइम जॉब. यहां तक तो ठीक है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे, जो इसी काम से करोड़पति बन गया.

कभी बच्चों को पढ़ाने वाले शख्स ने अब कुत्ते घुमाने के काम को ही अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो कुत्ते टहला-टहलाकर ही करोड़पति बन चुका है. इस प्रोफेशन को डॉग वॉकर कहा जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक माइकल जोसेफ नाम का शख्स टीचर के तौर पर 30 लाख रुपये पूरे साल में कमा रहा था, लेकिन जैसे ही उसने कुत्ते टहलाने के बिजनेस को अपनाया, वो सालभर में करोड़पती बन गया.

कुत्ते टहलाते-टहलाते बदल गई ज़िंदगी
माइकल जोसेफ अमेरिका के ब्रुकलिन में रहते हैं और वे पहले टीचर की नौकरी करते थे. फिर उन्होंने पार्ट टाइम डॉग वॉकर का काम शुरू किया. इस काम से उन्हें सालभर में ही 1 करोड़ के करीब कमाई कर डाली. ऐसे में वे अपना पुराना प्रोफेशन छोड़कर कुत्ते टहलाने को ही फुल टाइम बिजनेस बना लिया. इस बिजनेस से उन्होंने अपने लिए न्यूजर्सी में घर खरीद लिया और खुद की कार भी ले ली. इतना ही नहीं वे अपने परिवार को डिज़्नीवर्ल्ड भी घुमाने ले गए थे. अपने 18 महीने के बच्चे के लिए वे 8 लाख का निवेश भी कर चुके हैं. ये सारे पैसे उन्हें अपने डॉग वॉकिंग के प्रोफेशन से ही मिले हैं.

दूसरों को भी देते हैं नौकरी
साल 2019 में उनसे पार्क में किसी ने पूछा कि वे उनके डॉग्स को भी अपने डॉग्स के साथ घुमा दिया करेंगे? माइकल ने इस काम के लिए हां कर दी. उन्हें इस काम से अच्छी-खासी इनकम होने लगी. उन्होंने Parkside Pups नाम से अपना बिजनेस शुरू कर दिया और उनके की क्लाइंट्स बन गए. उन्हें आधे घंटे के काम के लिए 1500 रुपये मिलते थे. अब वे ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं और कई कर्मचारियों को हायर भी कर चुके हैं. उनके रेट के मुताबिक 1 घंटे कुत्ते को टहलाने का चार्ज 200-2500 रुपये तक है. अगर उसे ट्रेनिंग भी देनी है, तो 5000 रुपये देने होते हैं और अगर डॉग को एक रात के लिए रखना है, तो 5200 रुपये का चार्ज पड़ता है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link