दमदार डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 2023, कीमत है बेहद कम – Times Bull


नई दिल्ली: TECNO SPARK GO 2023: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, जिसकी कीमत कम हो पर उसमें फीचर्स एकदम लेटेस्ट दिए हैं तो मानों आपकी तलाश पूरी हो गई। दरअसल  TECNO ने अपना नया SPARK GO 2023 स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। देखा जाए इसकी कीमत आपके बजट में होगी।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ:T20 में भारत न्यूजीलैंड एक दूसरे पर कितने भारी, जानिए पूरा रिकॉर्ड

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में TECNO SPARK GO लॉन्च किया था। पर इसे दोबारा TECNO SPARK GO 2023 के नाम पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसमें आपको नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 124 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है। आइए आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

TECNO SPARK GO 2023 Price

TECNO SPARK GO 2023 की कीमत काफी आकर्षक करने वाली है। आप इस स्मार्टफोन को अलग-अलग रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन नीबूला पर्पल, इंडलेस ब्लैक और यूआनी ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। TECNO SPARK GO 2023 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है। वैसे यह स्मार्टफोन 4 GB रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है। हालांकि अभी कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत की घोषणा नहीं की है।

जानकारी के लिए बता दें कि Tecno Spark Go 2022 को भारत में दिसंबर 2021 में 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो केवल सिंगल 2GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता था।

TECNO SPARK GO 2023 Design and Features

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 720×1,612 पिक्सल रिजॉल्यूशन, टच सैंपलिंग रेट 120Hz और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है। दावा किया गया है कि डिस्प्ले में  90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS 12.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम का सपोर्ट दिया है। स्मार्टफोन के साथ रैम फ्यूजन फीचर्स की मदद से 7GB तक रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Spark Go (2023) में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f /1.85 लेंस के साथ 13MP मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी सपोर्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे के साथ माइक्रो स्लिट फ्रंट-फेसिंग एलईडी फ्लैश है।

इसे भी पढ़ें- माइलेज के लिए लेनी है कार, तो यहां रही देश की बेस्ट CNG कार, कीमत 4 लाख से कम

पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के साथ 32 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 12 घंटे का गेमिंग टाइम, 124 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। वहीं वॉटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IPX2 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी दी है।



Source link