मार्केट में सबको धूल चटाने को तैयार है Tecno का नया स्मार्टफोन, आकर्षक डिजाइन और फीचर्स दिल चुरा लेंगे – Times Bull


नई दिल्ली: Tecno Spark 10 Universe: जाना-माना मोबाइल ब्रांड Tecno ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Universe का टीजर जारी किया। जानकारी के अनुसार, कंपनी कुछ ही दिनों में अपना यह स्मार्टफोन भारतीय बजार में लॉन्च कर देगी। वहीं लॉन्च के पहले ही कुछ खासियतें सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में गर्दा उड़ा रहे हैं Oppo के स्मार्टफोन, फीचर्स, कैमरा क्वॉलिटी और बैटरी सब बेहतरीन

Tecno Spark 10 Universe की खासियत

कंपनी ने Tecno Spark 10 Universe में एक स्मूद और हाईटेक वॉटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन डिस्प्ले दिया है। इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। देखा जाए तो इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग और गेम खेलने का एक्सपीरियंस काफी शानदार होगा।

ग्राहकों को Tecno Spark 10 Universe को लेकर काफी ज्यादा इंतजार है। इसमें हार्डवेयर काफी शानदार मिलेगा, जिसमें रैम और फास्ट प्रोसेसर शामिल है। यानी यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग होगा और एक साथ कई एप्लीकेशन चलाने में सक्षम होगा। जानकारी कैमरा सेटअप काफी दमदार दिया गया है। यानी कैमरा इतना शानदार होगा कि फोटो लेने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा होगा।

इसे भी पढ़ें- Oneplus के इस चमचमाते स्मार्टफोन ने iphone को दिन में दिखाए तारे, 108MP कैमरा देख हो जायेंगे दीवाने

कम बजट में लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन

आपको बता दें कि कंपनी ने बजट सेगमेंट लाइनअप के आधार पर हाल ही में अपना POP 7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 6,799 रुपये है। वहीं इसका 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दूसरा वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है।



Source link