Tata-Reliance news: इस ब्रांड के लिए लाइन में खड़े हैं अंबानी और टाटा-बिड़ला, आखिर इसमें ऐसा क्या है खास


नई दिल्ली: महिलाओं के वियर ब्रांड्स W और Aurelia को चलाने वाली कंपनी टीसीएनएस क्लोदिंग लिमिटेड (TCNS Cloting Ltd) में टीए एसोसिएट्स (TA Associates) की 29.24 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी इसे बेचना चाहती है। इसे खरीदने के लिए रिलांयस रिटेल (Reliance Retail), ट्रेंट (Trent), आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) और नायका (Nykaa) समेत कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। साथ ही TPG Capital और Advent International जैसे प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स की भी इस पर नजर है। मिंट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। कंपनी में प्रमोटर्स की 32 फीसदी हिस्सेदारी है। वे भी टीसीएनएस क्लोदिंग लिमिटेड में अपनी पूरी या आंशिक हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

टीसीएनएस क्लोदिंग लिमिटेड के बिजनस में W की हिस्सेदारी 52 फीसदी और Aurelia की 41 फीसदी है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 350.5 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 7.6 करोड़ रुपये रहा था। इस कंपनी में प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स की हिस्सेदारी की कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये है। इस स्टेक सेल के लिए इनवेस्टमेंट बैंक Avendus Capital कंपनी को सलाह दे रही है। कोरोना काल के बाद लोग फिर से ऑफिस जाने लगे हैं जिससे कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। यही वजह है कि इस कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

navbharat times

Mukesh Ambani news: मुकेश अंबानी के हाथ लगी बड़ी डील, रिलायंस बनाएगी देश का पहला मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क
शेयरों में तेजी

इस न्यूज के आते ही बुधवार को टीसीएनएस क्लोदिंग लिमिटेड के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली। सुबह साढ़े दस बजे यह 7.87 फीसदी की तेजी के साथ 602.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अगर कोई निवेशक इस कंपनी में टीए एसोसिएट्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदता है तो उसके पास 26 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग खरीदने का भी मौका रहेगा। यह वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। टीए एसोसिएट्स ने कंपनी में 2016 में 40 फीसदी हिस्सेदारी 14 करोड़ डॉलर में खरीदी थी। लेकिन 2018 में इसमें से कुछ हिस्सा आईपीओ में बेच दिया था।

navbharat timesAmbani vs Adani: रिटेल में होगी गौतम अडानी-मुकेश अंबानी की टक्कर! किशोर बियाणी की कंपनी को खरीदने के लिए दोनों आए मैदान में
टीसीएनएस क्लोदिंग लिमिटेड के पोर्टफोलियो में W और Aurelia के अलावा Wishful और Elleven भी शामिल है। जानकारों का कहना है कि महिलाओं के वियर मार्केट में कंपनी की अच्छी पकड़ है। कंपनी कपड़ों के अलावा दूसरी कैटगरीज में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। यही वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। इनमें मुकेश अंबानी की रिलांयस रिटेल, टाटा ग्रुप की ट्रेंट, कुमारमंगलम बिड़ला की आदित्य बिड़ला फैशन और फाल्गुनी नायर की नायका शामिल हैं।



Source link