जबरदस्त सेफ्टी के साथ मात्र 5 लाख में मिल रही Tata Nexon, इस वेबसाइट पर फटाफट करें बुकिंग – Times Bull


नई दिल्ली: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स एक बड़ी कंपनी के तौर पर उभर रही है, जिससे कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़ कर एक गाड़ियों है, जिससे लोग नई की तरह ही सेकंड हैंड कारों को खरीदने के खोज में रहते हैं। जिससे आज हम आप के लिए यहां पर ऐसी जानकारी को लाए हैं, जिससे आप टाटा की पॉपूलर कार टाटा नेक्सन को मात्र 5 लाख के शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

दरअसल आफ को बता दें कि बीते जनवरी के महीने में टाटा नेक्सन की 15,000 से ज्यादा यूनिट सेल हुई हैं, जिससे आप अंदाजा लगाय सकते हैं कि एसयूवी सेगमेंट में नेक्सन कितनी ज्यादा पॉपुलर है और इसकी कितनी मांग है। वही नई टाटा नेक्सन ही नहीं बल्कि पुरानी नेक्सन के भी ग्राहक ऑफर की तलाश में रहते हैं। अगर आप नई जैसी यूज्ड टाटा नेक्सन खरीदना चाहते हैं, तो हम आप के लिए यहां पर टाटा नेक्सन के यूज्ड मॉडल लाए हैं। आप को बता दें कि ये ऑफर कार्स24 वेबसाइट पर देखे गए हैं।

कार्स24 वेबसाइट पर पहला ऑफर Tata NEXON का 2018 मॉडल का है। यहां पर इस कार की कीमत 5,35,000 रुपये की मांगी गई है। ये कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है औऱ इसकी यहीं का नंबर है। यह पेट्रोल इंजन की कार है और अभी फर्स्ट ओनर है, लिस्ट की गई जानकारी में यहां पर इस कार अभी तक 74,292 km तक चलाई जा चुकी है।

यूज्ड Tata NEXON का अगला ऑफर मात्र 6,98,000 रुपए में मिल रहा है।  यह भी बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार 47,428 km चली हुई है. पेट्रोल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है, हालांकि यहां पर कार का नंबर HR-26 का है, कार को खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।

सेकंड हैंड Tata NEXON 2021 को मात्र 8,21,000 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है।   डीजल इंजन की यह गाड़ी फर्स्ट ओनर है.कार बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है। कार का नंबर DL-12 से शुरू है। कार 29,918 km चल चुकी है। यहां से कार को खरीदने पर खास फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।



Source link