Tata Motors: प्रॉफिट में आई टाटा ग्रुप की यह कंपनी, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा शेयर, 29% तक जा सकता है ऊपर


नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर सोमवार को चार फीसदी से अधिक उछल गया। कंपनी ने शुक्रवार को फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। टॉप ब्रोकरेज ने इस शेयर में आगे तेजी आने की उम्मीद जताई है। Jefferies, Nuvama, Emkay और Prabhudas Lilladher ने टाटा मोटर्स का शेयर खरीदने की सलाह दी है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 3.60 फीसदी की उछाल के साथ 534.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में कारोबार के दौरान यह 537.15 रुपये तक गया था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 5,407.8 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 1,032 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 31 मार्च, 2023 को खत्म तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 35 फीसदी तेजी के साथ 105,932 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर दो रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। डीवीआर शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति शेयर 2.1 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की गई है। जेफरीज 665 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ टाटा मोटर्स की बाय रेटिंग बरकरार रखी है। पहले उसने टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा था। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि टारगेट प्राइस में इंडिया बिजनस की 65 फीसदी हिस्सेदारी है। उसका कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में जेएलआर और इंडिया बिजनस का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा। इससे कंपनी के शेयर में 29 फीसदी तक तेजी आ सकती है।

navbharat times

टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO की आहट से रॉकेट बना रतन टाटा का ये शेयर, ताबड़तोड़ खरीदारी कर रहे निवेशक, न चूकें मौका

कहां तक जा सकती है कीमत

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी टाटा मोटर्स के शेयर को एड करने का सुझाव दिया है। Emkay का कहना है कि कंपनी का शेयर 565 रुपये तक जा सकता है जो इसकी मौजूदा कीमत से 10 परसेंट अधिक है। Nuwama ने 620 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। Prabhudas Lilladher के मुताबिक कंपनी का शेयर 590 रुपये तक जा सकता है। यह इसकी मौजूदा कीमत से 14 फीसदी अधिक है।



Source link