शरीर के इस अंग का रखें ख्याल, जिंदगी भर बीमारी छू भी नहीं पाएगी


Health Advice: अगर आप जिंदगीभर हेल्दी रहना चाहते हैं तो आपको शरीर के ‘सुरक्षा कवच’ का खास ख्याल रखना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि ये सुरक्षा कवच क्या होता है. दरअसल, हमारा इम्यून सिस्टम (Immune System) शरीर का कवच होता है. यह जितना मजबूत होता है, बीमारियों से लड़ने में उतना ही सक्षम भी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस इम्यून सिस्टम को ताकत कहां से मिलती है. हमारे शरीर में एक ऐसा अंग होता है, जो एंटीबॉडी बनाकर इंफेक्शन से बचाता है. इस ऑर्गन को स्प्लीन (Spleen) यानी प्लीहा या तिल्ली कहते हैं. अगर प्लीहा को हेल्दी रखने का काम करते हैं तो जिंदगीभर आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और बीमारियां आपको छू भी नहीं पाएंगी.

 

क्या होता है प्लीहा

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके डॉ. अनिल बंसल ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी और बताया कि प्लीहा या तिल्ली शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से है. यह किडनी के ऊपर लेफ्ट साइड पसलियों के पास होता है. इसका मुख्य काम ब्लड फिल्टर करना, व्हाइट ब्लड सेल्स का निर्माण, एंटीबॉडी बनाना होता है. यह ऑर्गन लिम्फेटिक सिस्टम को भी कंट्रोल करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. इसे नेचुरल एंटीबायोटिक भी माना जा सकता है, क्योंकि यह इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है. प्लीहा ब्लड को फिल्टर करके स्टोर भी कर लेता है और बॉडी की फंक्शनिंग को बेहतर बनाता है.

 

इस तरह रखें प्लीहा का ख्याल

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्लीहा हमारे शरीर को भले ही इंफेक्शन से बचाता है लेकिन कई बार लापरवाही की वजह से प्लीहा में इंफेक्शन हो सकता है. ऐसी स्थिति में इस पर सूजन आ जाता है और तबीयत बिगड़ने लगती है. इसलिए जब कभी भी किडनी के ऊपर लेफ्ट साइड में दर्द, सूजन महसूस हो या फिर लगातार बुखार आता रहे तो समझ जाइए कि प्लीहा की सेहत ठीक नहीं है. ऐसे में बिना देरी किए डॉक्टर से मिलकर जांच कराएं.

 

प्लीहा की जांच कैसे होती है

प्लीहा की जांच अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और MRI के माध्यम से होती है. प्लीहा में इंफेक्शन या कोई गंभीर बीमारी होने पर लापरवाही से बचना चाहिए. क्योंकि आपकी गलती जानलेवा भी हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह ही माने और बेहतर लाइफस्टाइल और खानपान की मदद से खुद को हेल्दी रखें.

 

ये भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link