T20 World Cup 2022 : वेस्टइंडीज की बराबरी कर सकती हैं तीन टीमें, न्यूजीलैंड जीती तो….


Rohit Sharma and Rishabh Pant- India TV Hindi News
Image Source : PTI
Rohit Sharma and Rishabh Pant

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 अब समाप्त होने के लिए हैं। अब केवल तीन ही मैच बाकी हैं और चार टीमें सामने हैं, जिसमें से कोई एक टीम इस बार की चैंपियन बनेगी। टीमों की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं मैचों की बात की जाए तो दो सेमीफाइनल और एक फाइनल बाकी है। 13 नवंबर की शाम को दुनिया को नया टी20 चैंपियन मिल जाएगा। जो टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं उसमें से केवल एक ही टीम ऐसी है, जिसने अभी तक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, वो है न्यूजीलैंड। बाकी तीनों टीमें कम से एक बार टी20 की चैंपियन बनी हैं। अब तक केवल एक ही टीम ऐसी है, जो दो बार इस खिताब को जीतने में कामयाब हुई है, वो है वेस्टइंडीज की टीम। 

भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें जीत चुकी हैं टी20 विश्व कप का खिताब 

अब तक भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें एक एक बार विश्व चैंपियन बन चुकी हैं। भारत ने साल 2007 में खेला गया पहला विश्व कप जीता था, पाकिस्तान ने इसके बाद अगले साल 2009 में विश्व कप जीता था। वहीं इंग्लैंड ने साल 2010 का विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद से अब तक इन तीनों टीमों के हाथ में ये ट्रॉफी नहीं गई है। लेकिन इस बार इनके पास इतिहास दोहराने का मौका है। वहीं वेस्टइंडीज की बात की जाए तो इस टीम ने साल 2012 और उसके बाद साल 2016 विश्व कप जीता है, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम इस बार क्वालीफायर से ही बाहर हो गई थी। 

होस्ट कंट्री अब तक नहीं जीता है विश्व कप, किसी टीम ने नहीं किया है डिफेंड 
करीब 15 साल के टी20 विश्व कप के इतिहास में ये पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन किया जा रहा है। खास बात ये भी है कि 15 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी टीम ने इस खिताब को डिफेंड किया हो, यानी लगातार दो बार इस ट्रॉफी को जीता हो, साथ ही ये भी मजे की बात है कि कोई भी होस्ट देश इस खिताब को जीतने में कामयाब नहीं हो पाया है, ये परम्परा इस बार भी चलती रहेगी। यानी ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहार हो गया है और अब वे खिताब जीतने की स्थिति में नहीं है। हां, इस बार अगर न्यूजीलैंड की टीम खिताब जीतती है तो वे पहली बार टी20 की चैंपियन बनेगी। इससे पहले साल 2021 का जो खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, उसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा किया था। देखना होगा किस बार कौन सी टीम चैंपियन बनकर सामने आती है। 

Latest Cricket News





Source link